सड़क हादसे में दो लोगों की मौत अन्य तीन घायल

पिकअप का टायर फटने के बाद ट्रक से टकराईं पिकअप

शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के बघेल ढाबा के पास भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई एवम तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तेज रफ्तार पिकअप का टायर फट गया,जिसके बाद वह ट्रक से टकरागई, पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तो चालक एवं ट्रक चालक तथा परिचालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनो शवो को बाहर निकाला है।घटना बीती रात शहडोल बुढार हाइवे में हुई।

जानकारी के अनुसार बुढार से शहडोल की ओर एक पिकअप आ रही थी ,जिसमें मुर्गीया लोड थी, तभी शहडोल बुढार रोड़ बघेल ढाबा के पास तेज रफ्तार पिकअप का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और शहडोल से बुढार की ओर जा रहे ट्रक से वाहन टकरा गया। पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। पिकअप चालक गंभीर घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि पिकअप जब ट्रक से टकराई तो ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है, ट्रक चालक और परिचालक को भी गंभीर चोट पहुंची है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पिकअप का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। सामने से आ रहे हैं ट्रक से पिकअप टकरा गई। घटना में पिकअप चालक एवं ट्रक चालक परिचालक पूरी तरीके से जख्मी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रक से टकराने के बाद पिकअप बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई, पिकअप में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जिनके शवो को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों शवो को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए अस्पताल भिजवाया है।

इनका कहना

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि पिकअप का टायर फटने के बाद वह ट्रक से टकरा गई,पिकअप में सवार दो युवकों की मौत हुई है। पिकअप वाहन में मुर्गियां लोड थी, कई मुर्गियों की भी इस घटना में मौत हुई है। मामले पर अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है

Leave a Reply