दोपहिया वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफाशआरोपी के कब्जे से 03 दोपहिया वाहन कीमत लगभग 1,00,000/- रुपए जप्त

समाज जागरण
अनूपपुर

आवेदक माखन लाल पिता भद्दू राठौर उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम धनगवां (दर्रीटोला) थाना जैतहरी के द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2024 को थाना जैतहरी में इस आषय की सूचना दी गयी कि दिनांक 10.07.2024 को वह अपने रिष्तेदारी में ग्राम क्योंटार गया था। जहॉ से आवेदक की मोटर सायकल क्र. सीजी 10 ए.के.1397 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जैतहरी निरी.पी.सी.कोल के द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 303/24 धारा 303 भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में अनुसंधान के दौरान दिनांक 16.07.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शुभम सिंह राठौर पिता रामखेलावन राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भदौरा थाना गौरेला अपने साथी सागर राठौर के साथ चोरी की बाइक बेचने के फिराक में इधर उधर घुम रहे है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा थाना प्रभारी जैतहरी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देष दिया गया। जिस पर थाना प्रभारी जैतहरी की टीम के द्वारा आरोपी शुभम सिंह राठौर पिता रामखेलावन राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भदौरा थाना गौरेला को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य आरोपी सागर राठौर मौके से फरार हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के द्वारा अपना जर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से 02 और मोटर साइकिल बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं एवं प्रकरण में विवचेना जारी है।
संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवांर के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मो.इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक प्रकाष चन्द्र कोल के नेतृत्व में उनि. विपुल शुक्ला, सउनि. मणिराज सिंह, रविषंकर गुप्ता, प्रआर. 133 विनोद पटेल एवं आर. 235 अनिल कोल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने इस कार्यवाही में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को यथायोग्य इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।