उच्च न्यायालय के आदेश पर मकान टूटने से दर्जनों महादलित परिवार हो जाएंगे बेघर, प्रधानमंत्री आवास योजना से भी बना है घर।

हसपुरा फोटो, पीयू गांव के ग्रामीण नोटिस दिखाते



नोटिस मिलने पर पीरू के ग्रामीण पंहुचे अंचल कार्यालय,सीओ के समक्ष रखा पक्ष।

दैनिक समाज जागरण, सत्यदेव सिंह ,संवाददात्ता हसपुरा प्रखंड़,

औरंगाबाद (बिहार ) 14 दिसंबर 2022 :- हसपुरा प्रखंड के पीरू गांव के दर्जनों ग्रामीणों के घर को तोड़ने का नोटिस अंचल कार्यालय द्वारा दिया गया है,जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उस जमीन पर ज्यादातर महादलित परिवार के है जो वर्षों से उक्त जमीन पर निवास कर रहें है कई लोगों का पीएम आवास भी बना हुआ है। मकान तोड़ने के नोटिस मिलने के बाद सभी ग्रामीण अंचल कार्यालय में पहुंचकर प्रभारी सीओ शोभा कुमारी से मिलकर मकान नहीं तोड़ने की गुहार लगाई। प्रभारी सीओ ने बताया कि हाई कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया है कि पीरू आहर के दो एकड़ जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया है।जिसे खाली करवाकर माननीय न्यायालय को सूचित करना है। मुझे भी पता है कि सारे लोग भूमिहीन है और वर्षों से उस जमीन पर निवास कर रहें है। मै भी प्रयास कर रहीं हूँ कि इन्हें कहीं और बसाया जाय। अंचल कार्यालय में आये राजेन्द्र डोम, वीरा डोम, मनोज पासवान, संपत राम, फ़िरोज शाह, मुनिलाल मिस्त्री, धर्मदेव मिस्त्री ने बताया कि हमलोग पुरखों से इस जमीन पर बसे हुए है। सरकार हमें पीएम आवास भी स्वीकृत है। अब हम कहाँ जाय। एक तरफ सरकार भूमिहीनों को जमीन दे रही है तो दूसरे तरफ हमलोग को बेदखल कर रहा है। सरकार से गुहार लगाने आये है।