जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम चौपाल व बोरी बंधान का आयोजन

बुढ़ार: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला शहडोल के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय के दिशा निर्देश अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान मे विकासखंड बुढ़ार मे चयनित नवांकुर संस्था मातृ शक्ति महिला मण्डल समिति एवं परामर्शदाताओं के द्वारा प्रस्फूटन समिति के सदस्यों व 𝚌𝚖𝚌𝚕𝚍𝚙 के छात्रों के सहयोग से ग्राम पंचायत साबो मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया,नवांकुर संस्था मातृ शक्ति महिला मण्डल समिति की अध्यक्ष मीनू जैन ने जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे मे विस्तारपूर्वक ग्रामीणों को बताया और इस अभियान के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा से अवगत कराया,परामर्शदाता दीप्ती पाण्डेय व आनंद जी यादव ने बताया की हमे अपने गांव के जल स्त्रोतो के आसपास साफ सफाई रखना चाहिए,जिससे जल दूषित न हो और बरसात के दिनों मे ज्यादा जल संचय हो,कार्यक्रम मे बुढ़ार विकासखंड के परामर्शदाता कैलास पाण्डेय ने बताया की यह अभियान आगामी 30 जून तक चलाया जायेगा जिसमे जन अभियान परिषद की पुरी टीम के द्वारा विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम किये जाएंगे। इसके बाद ग्राम पंचायत साबो के धांधी नाला में बोरी बंधान किया गया जिसमे मीनू जैन , दीप्ती पाण्डेय , आनंद जी यादव , कैलाश पांडेय, प्रस्फूटन समिति के सदस्य,विद्यार्थी व ग्रामीण जन उपस्थित रहें

Leave a Reply