अंडरवर्ल्ड डॉन का शकील से किनारा:आतंकी दाऊद ने छोटे भाई अनीस को सौंपी डी-कंपनी की जिम्मेदारी*



भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने ये दावा किया है कि पाकिस्तान के कराची में छिपे बैठे आतंकी दाऊद इब्राहिम ने डी-कंपनी का काम छोटे भाई अनीस कासकर को सौंप दिया है। ये जिम्मेदारी अब तक आतंकी और दाऊद का सबसे भरोसेमंद छोटा शकील संभाल रहा था। लेकिन, दो साल से दाऊद और शकील में मनमुटाव होने से काम प्रभावित हो रहा था, इसलिए दाऊद ने शकील को रिप्लेस कर दिया।