बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता
जंगलमहल स्वराज मोर्चा केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष अशोक महतो ने झाड़ग्राम जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मार्फ़त एक ज्ञापन सौंप कर भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार से जेल में विचाराधीन कैदियों को मतदान करने के अधिकार हेतु ध्यानआकृष्ट कराया है।भारतवर्ष के विभिन्न जेलों में विचाराधीन कैदियां अपने मत का प्रयोग कर देश के भविष्य निर्माण में अपना योगदान कर सकें। भारतीय नागरिक होने के कारण विचाराधीन कैदियों को भी अपने मतदान का प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त हो।अशोक महतो ने कहा भारतीय चुनाव आयोग को इस और ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।