उपकेन्द्र बने होने के बावजूद भी कर्मचारियों को बैठना पड़ता है बाहर।



दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह

महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की विकास खंड पहला क्षेत्र के दौलतपुर में उपकेन्द्र बना हुआ है। जिसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है। क्योकि दौलत पुर गांव में उपकेन्द्र तो बन गया था। और उपकेन्द्र भवन काफी जर्जर होने के कारण भविष्य में कभी भी जमींदोज हो सकता है। लेकिन अभी तक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में बिजली की व्यवस्था नही हो पाई है । और वहीं एक कमरे की छत इतनी कमजोर व जर्जर हो गई हैं। कि कोई भी कर्मचारी उस कमरे के अन्दर जाने से डरता है। क्योकि जैसे ही उस जर्जर भवन के कमरे का दरवाजा खोला जाता है तो ऐसा महसूस होता है कि अभी यह छत ऊपर से नीचे गिर जायेगी। और वही उपकेंद्र परिसर में पानी पीने के लिए हैण्ड पंप तो लगा है । लेकिन उस नल से पानी के साथ साथ बालू भी आ रही है। जिसकी वजह से उस नल का पानी पीने योग्य नही है। उपरोक्त मामले के सम्बंध में जब उपकेन्द्र पर तैनात महिला कर्मचारी पूजा राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दौलतपुर में जो भवन /उपकेन्द्र बना हुआ है । उसकी बिल्डिंग बहुत ही खराब हो गई है। पता नही किस दिन किसके ऊपर गिर जाए। और कब कोई हादसा हो जाये। इस लिए जब भी कोई कैम्प होता है तो सभी को भवन के बाहर बैठाते है। और भवन के बाहर ही संबंधित कार्य किये जाते है। और वहीं भवन के पास रहने वाली एक महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस भवन के कमरे इतने जर्जर हो गए है। कि इस भवन के अन्दर जाने से डर लगता है। तथा पूजा राय ने बताया है कि अपने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी से अवगत करा दिया गया है।