समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के एनएच-57 किनारे स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने भारी बवाल किया। हंगामा के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची रही। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया। पुलिस ने अस्पताल संचालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक औराई थाना के महिसवारा के सकल राम की पत्नी पूनम देवी थी। मृतक के पति ने बताया कि पूनम देवी की तबीयत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। कुछ लोगों ने बेहतर इलाज होने की जानकारी देकर यहां भर्ती करा दिया। परिजनों को मरीज से मिलने भी नहीं दिया जा रहा था और दवा पर दवा डॉक्टर लिख रहे थे। डॉक्टर द्वारा लगातार दवा लिखने के बाद वह सारी दवा खरीद कर दें रहे थे। जब परिजन मरीज से मिलने की जिद पर अड़ गए तो अस्पताल संचालक मिलने दिया। इसके बाद परिजनों ने मरीज को लेकर जाने की बात कही। जिसके बाद अस्पताल संचालक ने बदसलूकी शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही अस्पताल के लोगों ने मरीज की मौत होने की जानकारी दी। मरीज के परिजनों का कहना है कि मरीज ठीक था। अचानक मौत हो गई, यह उनके समझ से बाहर की बात बनकर रह गई। इधर, देर रात तक पुलिस के हिरासत में लिए अस्पताल संचालक और एक अन्य को छुड़ाने के लिए थाने पर लोगों की भीड़ लगी रही। थानेदार रोहन कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को आवेदन देने को कहा गया है। मामला भड़कने पर दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था।