ग्रेटर नोएडा की हिमसागर सोसाइटी में जारी ड्रेस कोड पर बवाल

‘फ्लैट के बाहर लुंगी और नाइटी पहनकर न घूमें’,

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर Phi 2 में स्थित हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने नोटिस जारी कर सोसाइटी में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को पहनावे पर ध्यान देने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि लुंगी और नाइटी पहनकर सोसाइटी में कोई नहीं टहल सकता। आरडब्ल्यूए के अनुसार, इससे सोसाईटी के अन्य लोगों को असुविधा होती हैॉ

ग्रेटर नोएडा के हिम सागर अपार्टमेंट सोसायटी ड्रैस कोर्ड कोड को लेकर चर्चा मे है। कोई इसे तुगलकी फरमान बता रहे है तो कोई इसका समर्थन किया है। दरअसल यहाँ पर लूंगी और नाइटी पहनकर सोसायटी मे टहलने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। सोसायटी के द्वारा जारी यह नोटिस एक तरफ जहाँ समाचार पत्रों मे सुर्खियाँ बनी हैै वही दूसरी तरफ विभिन्न सोसायटी में इसे लेकर खुब चर्चा मे है।

दरअसल ग्रेटर नोएडा के सेक्टर Phi 2 में स्थित हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्लूए ने नोटिस जारी कर सोसायटी में सुबह शाम टहलने वाले लोगों को पहनावे पर ध्यान देने के लिए कहा है। नोटिस मे कहा गया है कि लूंगी और नाइटी पहनकर कोई भी सोसायटी मे नही टहल सकता है। आरडब्लूए के अनुसार, इससे सोसायटी के अन्य लोगों को असुविधा होती है। इस आदेश का यहाँ रहने वाले कुछ लोगों ने विरोध किया है।

टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक , हिमसागर अपार्टमेंट द्वारा 10 जुन को जारी सर्कुलर में विशेष रूप से निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने फ्लैट के बाहर लूंगी और नाइटी न पहने। इस फैसले का कुछ लोगों ने समर्थन किया है जबकि कई लोगों ने इस तालिबानी सोच करार दिया है।

सोसायटी का यह सर्कुलर सिर्फ लूंगी और नाइटी तक ही सीमित होना भी एक सवाल खड़ा करता है, आखिर क्यों नही यह नियम कच्छा और बनिया पहनने वालों के लिए जारी किया गया है।