‘फ्लैट के बाहर लुंगी और नाइटी पहनकर न घूमें’,
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर Phi 2 में स्थित हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने नोटिस जारी कर सोसाइटी में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को पहनावे पर ध्यान देने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि लुंगी और नाइटी पहनकर सोसाइटी में कोई नहीं टहल सकता। आरडब्ल्यूए के अनुसार, इससे सोसाईटी के अन्य लोगों को असुविधा होती हैॉ
ग्रेटर नोएडा के हिम सागर अपार्टमेंट सोसायटी ड्रैस कोर्ड कोड को लेकर चर्चा मे है। कोई इसे तुगलकी फरमान बता रहे है तो कोई इसका समर्थन किया है। दरअसल यहाँ पर लूंगी और नाइटी पहनकर सोसायटी मे टहलने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। सोसायटी के द्वारा जारी यह नोटिस एक तरफ जहाँ समाचार पत्रों मे सुर्खियाँ बनी हैै वही दूसरी तरफ विभिन्न सोसायटी में इसे लेकर खुब चर्चा मे है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा के सेक्टर Phi 2 में स्थित हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्लूए ने नोटिस जारी कर सोसायटी में सुबह शाम टहलने वाले लोगों को पहनावे पर ध्यान देने के लिए कहा है। नोटिस मे कहा गया है कि लूंगी और नाइटी पहनकर कोई भी सोसायटी मे नही टहल सकता है। आरडब्लूए के अनुसार, इससे सोसायटी के अन्य लोगों को असुविधा होती है। इस आदेश का यहाँ रहने वाले कुछ लोगों ने विरोध किया है।
टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक , हिमसागर अपार्टमेंट द्वारा 10 जुन को जारी सर्कुलर में विशेष रूप से निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने फ्लैट के बाहर लूंगी और नाइटी न पहने। इस फैसले का कुछ लोगों ने समर्थन किया है जबकि कई लोगों ने इस तालिबानी सोच करार दिया है।
सोसायटी का यह सर्कुलर सिर्फ लूंगी और नाइटी तक ही सीमित होना भी एक सवाल खड़ा करता है, आखिर क्यों नही यह नियम कच्छा और बनिया पहनने वालों के लिए जारी किया गया है।
- नोएडा। वेंडर सत्यापन के लिए पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित।नोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा 17 मार्च 2025। नोएडा मे रेहड़ी पटरी संचालक सत्यापन के लिए पुलिस आयुक्त के अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित। जो कि नोएडा क्षेत्र मे फुट-पाथ पर रेहड़ी पटरी, खोमचा लगाकर जीवनयापन करने वालों का सत्यापन करेगी। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता के द्वारा आईजीआरएस…
- सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा ग्रामसभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ्य कैम्प का किया गया आयोजनदैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा विकास खण्ड पट्टी के ग्राम सभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी, एसटीआई के साथ सामान्य रोगियों की जांच, परामर्श व निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में एसटीआई व एचआईवी टेस्ट…
- 27 में किदवई नगर से टिकट के लिए रैली निकाल नवीन पंडित ने दिखाई कानपुर में ताकतसुनील बाजपेईकानपुर। 2027 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मंशा से शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें एक नाम पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का है । उन्होंने यहां केमिकल के खिलाफ विशाल जन जागरूकता रैली के रूप में जन समर्थन के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा…
- जमीनी विवाद में देवर ने किया भाभी की हत्यासमाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार के गया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना महकार थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव की है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और…
- खलिहान में आग लगने से पांच बीघे खेत की फसल जलकर राखसमाज जसगर्न पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ मसौढ़ी के कंसारा गांव में रविवार देर रात एक भयावह अग्निकांड हुआ, जिसने किसान नरेंद्र कुमार सिंह की मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक लगी आग से उनके खलिहान में रखी मसूर की पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसान को भारी आर्थिक नुकसान…