*वाहन चेकिंग के दौरान 210 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद बाइक जप्त दो तस्कर गिरफ्तार*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के झरी गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 210 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वहीं मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया एवं पल्सर बाइक को जप्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस क्षेत्र से शराब की खेप आने वाली है।जिसपर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया वहीं एक पल्सर बाइक को रोककर तलाशी लिया गया जहां गोवा निर्मित 210 बोतल व्हिस्की शराब बरामद किया गया।वही मौके से नबीनगर थाना क्षेत्र के बारा पटना गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र मनीष सिंह और कुशा गांव निवासी बीरेंद्र सिंह के पुत्र हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है और दोनों अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply