वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष का दौरा 22 से

भोपाल ।वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का विंध्य क्षेत्र शहडोल संभाग मे तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम संगठन को मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से तय किया गया है। 22, 23, 24 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का मार्गदर्शन संभाग भर के वैश्य महासम्मेलन के कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा ज्ञात होगी

प्रदेश अध्यक्ष सतना से चलकर 22 दिन सोमवार सुबह 10:00 बजे उमरिया पहुंचेंगे जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ वैश्य बंधुओ के घर संपर्क 11:30 बजे से 1:00 तक संगठन की बैठक लेंगे इसके उपरांत 1:00 बजे भोजन के बाद व्यवहारी के लिए लिए रवाना 3:30 से 5:00 बजे तक व्यवहारी जिले की बैठक में शामिल 5:00 से 5:30 तक टी टाइम 5:30 बजे से 6:30 तक घरों में संपर्क 7:00 शहडोल के लिए रवाना 9:00 बजे शहडोल पहुंचकर रात्रि विश्राम 23 जुलाई सुबह 10:00 बजे से 11:30 तक घरों में संपर्क 11:30 से 1:00 तक जिले की बैठक में शामिल होंगे 1:00 बजे भोजन तत्पश्चात 1:30 बजे डिंडोरी के लिए रवाना 3:30 बजे डिंडोरी पहुंच कर शाम 5:00 बजे तक कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे 5:00 से 5:30 तक की टाइम 5:30 से शाम 7:00 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ वैश्य बंधुओ के घरों में संपर्क

शाम 7:00 बजे डिंडोरी से शहडोल के लिए प्रस्थान रात्रि 9:00 बजे शहडोल पहुंचकर विश्राम 24 जुलाई शहडोल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान सुबह 10:00 अनूपपुर आगमन 10:45 से 11:30 तक घरों में संपर्क 11:30 से 1:00 बजे तक कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे 1:00 से 1:30 तक भोजन लेंगे इसके उपरांत 2:45 पर नर्मदा एक्सप्रेस से अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पदम खेमका ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का दौरा निश्चित ही संभाग के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा और बढ़ते हुए लक्ष्य की ओर हम सभी को दिशा मिलेगी