कर्नाटक: बाल्मिकी बोर्ड से 187 करोड़ बेनामी खातों मे ट्रांसफर, विपक्ष बैठा धरने पर

समाज जागरण डेस्क

कर्नाटक: कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा सांसद ने कर्नाटक के वर्तमान कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा सांसद ने बसवराज बोम्मई ने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस रोज पालियामेंट मे एससी/एसटी के मामले को लेकर हंगामा करती है वही दूसरी तरफ कांग्रेस जो कि कर्नाटक मे सरकार चला रही है एससी एसटी समुदाय के लिए गठित बाल्मिकी बोर्ड से 187 करोड़ के घोटाला किया है। बोर्ड से 187 करोड़ की निकासी हुई है जो कि किसी बेनामी खाता मे ट्रांसफर किया गया है। कांग्रेस का मतलब सी है और का मतलब करप्शन है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुद्दे को लेकर विधान सभा पर धरना दे रही है क्योंकि राज्य के कांग्रेस सरकार विधान सभा मे विपक्ष मुद्दा भी नही उठाने देती है।

भाजपा सांसद ने बसवराज बोम्मई ने कहा है कि यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है एक तरफ पालियामेंट मे जिस समाज को लेकर हंगामा करती है वही दूसरी तरफ उसी कांग्रेस के सरकार मे उसी समुदाय के कल्याण के लिए बने बाल्मिकी बोर्ड से 187 करोड़ रुपये गायब है। यह बात देश को समझना चाहिए।