समाज जागरण वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसको लेकर डीसीपी आरएस गौतम ने आयोजन समिति व मातहतों संग मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए। लाग विमान के रूट पर ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। वहीं छतों पर भी फोर्स तैनात रहेगी।
नक्कटैया बुधवार की रात शुरू होगी। लाग विमान वहां से चेतगंज चौराहा, चौसठवां, लहुराबीर चौराहा से होते हुए चेतगंज थाने की ओर मुड़ेगी। फिर भी, चेतगंज थाने के सामने से पिशाचमोचन रोड होते हुए मलदहिया चौराहा पहुंचेगी। मलदहिया चौराहा से कबाड़ी मार्केट होते हुए पिशाचमोचन रोड से चेतगंज थाने के सामने होते हुए चौसठवां, चेतगंज चौराहा, पारदरीबा होते हुए वापस पहुंचेगी।
गुरुवार की सुबह सात बजे नक्कटैया का समापन होगा। नक्कटैया लीला को सकुशल संपन्न कराने के लिए दो एसीपी, पांच थानों की फोर्स तैनात रहेगी। वहीं ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने भी तैयारी की है। चेतगंज की नक्कटैया के दौरान बुधवार की शाम सात बजे से लहुराबीर से चेतगंज थाना होते हुए बेनियाबाग तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।