दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 6 जुलाई 2024 आकांक्षी ब्लॉकों में शामिल नवीनगर में संपूर्णता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले प्रभात फेरी इसके बाद अनुग्रह नारायण स्टेडियम नवीनगर में खेल कूद प्रतियोगिता और फिर प्रखंड मुख्यालय परिसर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा समेत तमाम योजनाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के तहत पूरा कराने सहित अभियान के दौरान संबंधित विभागों के जिम्मेदार अपनी-अपनी योजनाएं जमीन पर उतारने के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए संकल्प लिया। इससै संबंधित स्टाल भी लगाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार आंकाक्षी ब्लॉकों मे संपूर्णता के तहत विभिन्न बीमारियों का इलाज, परीक्षण कराने से संबंधित स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की वृद्धि निगरानी और गर्भवती महिलाओं को वजन आदि कराया गया।इसके साथ ही चौपाल आयोजित कर संतुलित आहार और मेरा पौष्टिक बगीचा समेत अन्य विषयों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित हुआ।कहा कि आकांक्षी ब्लॉकों में योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतार कर उनका फायदा वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाना एक चुनौती है।इसे पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि सहित आम लोगों को मिलकर पुरा करना होगा। इसके पहले बहुउद्देशीय भवन सभागार में कार्यक्रम का बिधीवत उद्घाटन किया गया। बिहार गित के साथ दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय निदेशक निती आयोग भारत सरकार अभिषेक अग्रवाल,जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सहीत अन्य पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से किया।