वर्षा से बर्बाद फसलों का अविलंब मुआवजा की मांग, आप ने दिया एसडीएम पटौदी को ज्ञापन


पटौदी/सुरेश कोहली: लगातार तीन -चार दिन तक बारिश ने इस कदर कहर बरपाया की किसानों की ज्वार,बाजरा,तिल,मूंग आदि की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई जिसको लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ़ झलक रही है। आज एसडीएम पटौदी को आम आदमी पार्टी ने किसानों के दर्द को समझते हुये अविलंब गिरदावरी करके नुक्सान का आकलन करे।विदित है की 21, 22, 23 और 24 सितम्बर को हुई भारी वर्षा ने बाजरा, मूँग, कपास एवं धान और विभिन्न सब्जियों की फसल को पूर्णतया बर्बाद कर दिया है। सरकार दुवारा 26.09.22 को जारी विशेष गिरदावरी आदेश संख्या इआर 3-2022/एसपीएल-1 केवल किसानों के लिये प्रभावी है जिन्होंने फसल का रजिस्ट्रेशन “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पर दर्ज करा रखा है। पटौदी क्षेत्र मे अनेक सब्जी उत्पादक किसान हैं जिन्होने हाल ही में महंगे सब्जी बीजों की बिजाई की थी और पोर्टल बंद होने के कारण अपना रजिस्ट्रीकरण नही करवा पाये। सरकार के उपरोक्त आदेशानुसार सब्जी उत्पादक प्रभावित किसानों की विशेष गिरदावरी नही हो पायेगी। इसके अतिरिक्त अनेक किसान अपनी बाजरा, कपास और धान की फसलों का भी रजिस्ट्रीकरण नही करवा पाये है। अत: पोर्टल को अविलंब खोल कर किसानों को अपना फसल विवरण देने का अवसर प्रदान करे।
किसानों के व्यापक हित मे “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल को हमेशा के लिये खुला रखना समय की मांग है।
इस मौके पर पूर्व विधायक रामबीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर, कुलदीप यादव, सुरेन्द्र शेरपुर, जयनारायण बजाडिया, मुकेश चौधरी, कुलदीप तेलपुरी सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।