संवाददाता अरुण पांडेय गुरूजी/ दैनिक समाज जागरण।
घोरावल/ सोनभद्र। संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के निर्देशन में संस्कार भारती व एडूलीडर्स के सहयोग से रामायण अभिरूचि कार्यशाला के अन्तर्गत वेदगान एवं वेदज्ञान सामान्य ज्ञान. कार्यशाला आज से ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सिरसांई घोरावल में प्रारम्भ हो रही है।एडूलीडर्स के जनपदीय समन्वयक दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि संस्कृति विभाग के सौजन्य से प्रदेश के पचहत्तर जनपदों में यह कार्यशाला करायी जा रही है। भारतीय संस्कृति, वेदों पर आधारित है और हम इसी बल पर विश्वगुरु का परचम लहरा रहे थे, उसे पुनर्जीवित करने हेतु और उसके ब्यापक प्रचार प्रसार हेतु यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें प्राथमिक से लेकर स्नातक तक के कोई भी छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। कार्यशाला में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा।