गिरियक :- वेंडिंग जोन का अभी तक गठन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण:-डॉ अमित कुमार पासवान*

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा (बिहार शरीफ)

बिहारशरीफ।नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा गिरियक की कार्यकारिणी कमेटी की एक बैठक मध्य विद्यालय घोड़ा कटोरा के प्रांगण में की गई ,जिसकी अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने की।
मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत गिरियक के सभी दुकानदारों को एकजुट रहने की जरूरत है ,नगर पंचायत के अंतर्गत सभी दुकानदारों को पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत सर्वे कर पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, बीमा , एवं पीएम स्व निधि योजना का लाभ देने, टाउन लेवल फेडरेशन (Tl F )का गठन कर टीवीसी टाउन वेंडिंग कमिटी का गठन करने , वेंडिंग जोन का गठन करने जैसे कई प्रावधान है, जिसके तहत दुकानदारों के हित में सभी तरह के निर्णय लिया जा सके। लेकिन अभी तक दुकानदारों को सर्वे का भी काम शुरू नहीं किया गया है। जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ।
डॉ पासवान ने कहा कि उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी। इस अवसर पर रामेशर केवट, रामचंद्र लाल,विजय हलबाई, शनवाज,अरुण साव, इरफान,गीता देवी, सतेन्द्र रविदास, प्रमोद मालिक, बब्लू पंडित, सहित सैकड़ों दुकानदार मौजूद थे