ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में विभत्स, बर्बरता निर्दयता पूर्वक गत 22 अप्रैल 2025 कों 26 हिन्दू पर्यटकों की पहचान तय कर हत्या के आक्रोश में उबल रहे देश की तरह शुक्रवार कों दुद्धी के सड़कों पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के चीतों ने मसाल जुलूस निकालकर कड़े तेवर के साथ जात-पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई-भाई, व पाकिस्तान मुर्दाबाद के गनभेदी नारों के साथ जुलूस निकाला। हाथों में विभिन्न नारे लिखे तख्ती विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, भाजपा एवं व्यापार मंडल ने लेकर गुस्से के साथ प्रदर्शन किया। संकट मोचन मंदिर तिराहे पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री आनंद ने कहा की पाकिस्तान के आई एस आई समर्थित आतंकवादियों के द्वारा 26 हिन्दू पर्यटकों की गोली मारकर हत्या का हिसाब चुकता भारत के जवान गोलियों से देंगें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक वशिष्ठ कुमार द्वारा उद्बोधन में बताया गया की आई एस आई प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा ने पाकिस्तान की सह पर यह निर्मम कार्यवाही से देश में जनआक्रोश चरम पर हैं।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि द्वारा घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। संचालन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा कर 2 मिनट के लिए शोक संवेदना प्रकट कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के संदीप कुमार गुप्ता, बजरंग दल के आलोक कुमार जायसवाल, सोनू कुमार जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, प्रेम नारायण सिंह, पीयूष कुमार कसेरा, शन्नी कुमार चन्द्रवंशी, विकास कुमार सोनी, विकास कुमार मद्धेशिया, अमन जयसवाल आदि सैकड़ो हिंदू सड़कों पर प्रदर्शन में मौजूद रहे।