*विभिन्न योजनाओं की जांच कर भेजा प्रतिवेदन:-चांदन सी ओ*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो:-रिपोर्ट
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

चान्दन/बांका:-जिला अधिकारी बांका के निर्देश पर मुख्य सचिव बिहार के पत्रांक 407 के आलोक में पूर्व की तरह सप्ताहिक आवंटित पंचायतों की जांच हेतु बुधवार को चांदन प्रखंड के अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एवं योजना से संबंधित अस्थल का गहन जांच किया। निरीक्षण के दौरान नलजल योजना, गली नाली, योजना,मनरेगा योजना, मध्य विद्यालय, पीडीएस दुकान,आंगनबाड़ी केंद्र, धान अधिप्राप्ति केंद्र,आवास, आदि योजनाओं की जाँच की गई। जांच के क्रम में कुसुमजोरी पंचायत के मुसकोड़वा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 44 में काफी अनियमितता पाई गई जहां नोनीहाल बच्चों उपस्थित कम पाई गई, साथ ही बच्चों को नास्ते मिलने की बात पर दोपहर में मात्र एक विस्किट देने की बात पर असंतुष्ट व्यक्त करते हुए सेविका रेखा देवी को कड़ी चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। वहीं कुसुम जोरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-37 को निरीक्षण में आंगनवाड़ी केंद्र अर्ध निर्मित होने के कारण सेविका अपने आवास में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। जहां बच्चों की भी उपस्थिति कम पाया गया। हालांकि अंचलाधिकारी ने सेविका को आश्वासन देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी अर्ध निर्मित होने के कारण बच्चे आंगनवाड़ी में नहीं पढ़ पा रहे हैं जो निरीक्षण प्रतिवेदन में जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। इसी क्रम में कुसुमजोरी मध्य विद्यालय में भवन निर्माण एवं विद्यालय में दान दिए गए भूमि रकवा से संबंधित अंचलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से बात करते हुए जिलाधिकारी को जांच प्रतिवेदन में भेजने की बात कही। वहीं आज से बारह वर्षों पूर्व बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरिक्षण किया गया जहां विभागीय उदासीनता के कारण खंडहर में तब्दील देखा गया। जबकि एक वर्ष पूर्व चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने कोरोना काल में निरीक्षण के दौरान प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य उपकेंद्र को दुरुस्त कराने की बात कहीं गई थी। जिसका जांच करते हुए अंचल अधिकारी ने प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए जिला को जांच प्रतिवेदन में भेजने की बात कही।साथ ही कुसुम जोरी वार्ड नंबर 10 में बनी 15वें वित्त योजना से 8: 50 लाख ग्रामीण सड़क का निरीक्षण किया गया। एवं वार्ड अवस्थित 6 महीने से बंद पड़े जल मीनार का अवलोकन किया। ज्ञात हो कि कुसुम जोरी वार्ड नंबर 10 में बनी सात निश्चय योजना जल मीनार में लगाया गया घटिया किस्म के मोटर बार बार खराबी आ जाने के कारण लोगों को पानी पिने भारी कठिनाई उत्पन्न हो गई है। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने मुख्य रूप से जल नल योजना एवं आंगनवाड़ी केंद्र कि अनियमितता पर असंतुष्ट व्यक्त करते हुए सभी योजनाओं को जांच प्रतिवेदन जिला को भेजकर दुरुस्त कराने की बात कही।