समाज जागरण डेस्क
पटना।। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के द्वारा होली समारोह मे अपने ही सुरक्षाकर्मी पर दिए गए ब्यान की विडियों जहाँ एक तरफ तेजी से वायरल हो रहा है वही दूसरी तरफ पुलिस महकमे मे बड़ा आक्रोश है। पुलिस ने विवादित ब्यान पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ ही तेज प्रताप यादव के कहने पर ठुमके लगाने वाले पुलिस वालों पर कोई कार्यवाही नही करने की मांग की है।
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर होली समारोह में नाचने के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के वीडियो पर एसीपी अजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा, “वर्दी की एक गरिमा होती है, हमारे लिए आचार संहिता होती है। पुलिस मैनुअल में लिखा है कि पुलिसकर्मियों को आचरण के खिलाफ कुछ नहीं करना चाहिए… अपने ही सुरक्षाकर्मी से ऐसा कुछ कहकर तेज प्रताप यादव ने अनादर दिखाया है। यह अस्वीकार्य है; मुझे लगता है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए… तेज प्रताप यादव के इस कृत्य से हम आहत हैं… पुलिसकर्मी की कोई गलती नहीं है, उसने आदेश का पालन किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करना ठीक नहीं होगा और इसका स्वागत नहीं किया जाएगा…”

बताते चले कि होली समारोह का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव एक पुलिस वालों को कहते हुए दिख रहा है कि मै जो गाना गाने जा रहा हूँ उस पर ठुमके लगाना नही तो संस्पेंड कर दिए जाओंगे। उसके बाद तेज प्रताप यादव एक गाना गाते हुए दिख रहे है और पुलिस वाले उस पर ठुमका लगाते हुए। इस विडियों को लेकर जहाँ एक तरफ पुलिस महकमे मे आक्रोश है वही दूसरी तरफ इसको भारतीय जनता पार्टी और जदयू ने भी आड़े हाथ लिया है।