विधायक कुलदीप जुनेजा ने डाउन सिंड्रोम कार्यशाला का किया शुभारंभ



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख, राधेश्याम कोरी

रायपुर। गुरुवार को रायपुर उत्तर एवं हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने नवा रायपुर के निजी होटल में अरना फाउंडेशन और डाउन सिंड्रोम फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित डाउन सिंड्रोम कार्यशाला 2022 का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की शिक्षा, उनकी थेरेपी और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए डाउन सिंड्रोम फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया तथा अरना फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। संस्था द्वारा बच्चों की चिकित्सा, बेहतर स्वस्थ, थेरेपी एवं शिक्षा के लिए उपलब्ध सुविधाओं को लेकर जिस प्रकार से दोनों संस्थाएं कार्य कर रही है उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ। इसके साथ ही समय-समय पर उनके मानसिक विकास के लिए चिकित्सकों द्वारा उनकी काउंसलिंग तथा शिक्षा के लिए सुविधाओं की उपलब्धता प्रशंसनीय है। इन बच्चों के बेतर भविष्य के लिए संस्था के सदस्यों द्वारा दिन-रात समर्पण भावना से कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी प्रशंसा की जय वह कम है।इस अवसर पर हरिभूमि और आईएनएच के प्रधान संपादक हिमांशु द्रिवेदी, डाउन सिंड्रोम एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अध्यक्षा डॉ रेखा राम चंद्रा, अरणा फाउंडेशन के संस्थापक महेंद्र अग्रवाल सहित देश के विभिन्न स्थानों से आए हुए परिजन व इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रबुद्धजन उपस्थित थे।