राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ – ग्राम विकास गतिविधि द्वारा दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर का आयोजन
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ग्राम विकास गतिविधि के द्वारा दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम विकास गतिविधि के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि ग्राम विकास गतिविधि का उद्देश्य गांव एवं नगर के समग्र विकास में योगदान देना है, जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन, स्वच्छता एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण आयामों पर सतत कार्य किया जाता है।
स्वास्थ्य आयाम के अंतर्गत आयोजित इस दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर में प्रथम दिवस 190 एवं द्वितीय दिवस 273 नागरिकों ने उपचार प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में प्रगति स्वास्थ्य सहायता समूह द्वारा निर्मित प्राकृतिक औषधियों एवं उत्पादों का वितरण भी किया गया, जिससे लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा की ओर प्रोत्साहन मिला।
शिविर के सफल आयोजन को देखते हुए भविष्य में इसे गांव एवं नगर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित करने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। यह शिविर प्राकृतिक चिकित्सा को जनसामान्य तक पहुंचाने और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।
तिलक नगर चाटापारा स्थित श्री राम मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम विकास गतिविधि के आयाम आरोग्य संसाथानम एवं कामता गौशाला पंचगव्य अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर भारतीय परंपरा पर आधारित प्राकृतिक चिकित्सा के पंचतत्व – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश – के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. धीरेन्द्र एवं देवेंद्र (प्रांत प्रमुख, ग्राम विकास) उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गणेश (विभाग प्रचारक), प्रमोद काले अध्यक्ष श्री राम मंदिर समिति,बबलू वेव सचिव श्री राम मंदिर समिति नगर संघ चालक प्रदीप शर्मा भाजपा पश्चिम मंडल के निर्वतमान अध्यक्ष अजित सिंह भोगल तथा ग्राम विकास से हिमांचल, नगर प्रमुख अमित चतुर्वेदी, अंजू राजपूत, अंकित ,अजय साहू , यश मनहर, राजेश तिवारी, अजय सूर्यवंशी एवं सुनील विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री राम मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष प्रमोद काले, सचिव बबलू बाटवे शिविर की व्यवस्था में विशेष भूमिका निभाई। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को प्राकृतिक तरीकों से जीवनशैली में सुधार एवं स्वास्थ्य रक्षा के उपायों से भी अवगत कराया गया। यह जानकारी रोहित भांगे ग्राम विकास विभाग संयोजक ने दी।
