समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के 52 वें जन्म दिन अवसर पर ग्राम पंचायत के युवाओं के द्वारा बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसके पूर्व युवाओं के द्वारा मां रामेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर यशस्वी ग्राम प्रधान के आजीवन विजेता के साथ लम्बे उम्र की कामना की गयी।
ग्राम पंचायत जगापट्टी के युवाओं ने पंचकोशी के तीसरे तीर्थ पड़ाव स्थल रामेश्वर महादेव मन्दिर में एकत्र होकर पांच कर्मकांडी ब्राम्हणों के द्वारा विधिवत रुद्राभिषेक करवाया। ग्राम प्रधान के जन्मदिन अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने गांव को चौतरफा विकास की कड़ी से जोड़ने, शक्तिशाली बनाने, गांव को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, कोट कचहरी,थाना चौकी से मुक्त रखने, प्रगति के पथ पर चलने सहित अन्य मनोकामना पूर्ण करने के लिए माता तुलजा दुर्गा भवानी व रामेश्वर महादेव से प्रार्थना कर उनके दीर्घायु की कामना की गई। कार्यक्रम में “कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,आप के हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा”।आदि नारा के साथ मन्दिर परिसर में 52 दीप जलाकर उनके दीर्घायु की कामना की।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी श्याम नारायण, राजेंद्र सिंह, रामलाल माली, लालजी माली, राकेश सिंह,कल्लू यादव , सत्यम सिंह, सतीश कुमार पासवान, प्रदीप माली, विनोद माली, आशीष सिंह, लाला सिंह, तुषार सिंह, भरत माली, शशि कुमार पासवान, आशीष कुमार सरोज, नाटे यादव, विनोद कुमार टेलर, बबलू राम, रामआसरे विश्वकर्मा, दीपू यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य उर्मिला देवी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।