ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, अधिकारी कर रहे हैं विकास के खोखले दावे

दैनिक समाज जागरण

विजय कुमार सिंह संवाददाता कुटुंबा प्रखंड

औरंगाबाद (बिहार) 27 फरवरी 2023 :- सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कुटुंबा प्रखंड की गिनती जिले के अग्रणी प्रखंडों में की जाती है। पर प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे गांव हैं जो नली, गली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ऐसे ही मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत अम्बा अंतर्गत मुड़ीला के ग्रामीणों ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को आवेदन दिया है। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बताया कि उनके गांव में अभी तक नली गली का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण गांव में गंदगी फैली रहती है और बारिश के समय में नाली का पानी उनके घरों में घुस जाता है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही जल स्तर नीचे चले जाने के कारण गांव का चापाकल सूख गया है। मात्र एक चापाकल से पानी निकल रहा है जिस पर पूरे गांव के लोग आश्रित है। पीएचईडी विभाग के द्वारा बटाने नदी के किनारे नल जल लगाया गया है। जहां से उनके गांव की दूरी ढाई किलोमीटर है। नल जल योजना चालू होने के मात्र दस दिन बाद से ही गांव में पानी का सप्लाई बंद हो गया है। इस संबंध में उन्होंने पीएचइडी विभाग को आवेदन लिखकर सूचित भी किया था। परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के निष्पादन के लिए पंचायत राज पदाधिकारी से गुहार लगाई है।

प्रखंड क्षेत्र में किए जा रहे विकास के काग़जी दावे और मूलभूत सुविधाओं से वंचित सैकड़ों गांव प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के बंदुआ वार्ड संख्या 12,13, 14, एरका वार्ड संख्या 13, अनकुपा, अध्यान खाप,सैदपुर,मोजहिदा,कासिमपुर,मीरपुर, भेड़िया,उर्दाना, सरईवार, पथरा, मंझार, पोला, पोली ,गंगहर, उदयगंज, बहादुरपुर आदि गांवों में पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के इतने वर्षों के बाद भी नली, गली नहीं बन पाई है। सरकारी पैसे की निकासी भी हो रही है, योजनाओं का क्रियान्वयन भी हो रहा है परंतु ग्रामीणों को मुलभूत सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। यह जांच का विषय है की सरकारी धनराशि का उपयोग कहां किया जा रहा है ? आखिर क्यों नहीं मिल पा रही है ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं ?