पटना जिले के पियरपुरा थाने की पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पियरपुरा थाना क्षेत्र के गौसगंज बाजार में बुधवार की देर शाम छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया। इस घटना के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पटना जिले के पियरपुरा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव स्थित बाजार में एक दुकान के अंदर शराब पार्टी चल रही है। जिसकी सूचना पाकर पियरपुरा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए गौसगंज स्थित दुकान पर पहुंची। जहां एक शराबी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठाने लगी। जिसे देख कुछ ग्रामीण उग्र हो गया तथा गिरफ्तार शराबी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसे देख पियरपुरा थाने की पुलिस ने खिरिमोड थाने को सूचित किया। सूचना पाकर खिरिमोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां दोनो थाने की पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए हालात पर काबू पाया। लेकिन इस प्रकार हुए झड़प में पियरपुरा थाने के एक दारोगा सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गया।
इस सम्बंध में पियरपुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि इस झड़प के दौरान थाने के दरोगा आकाश कुमार सहित चार सिपाही घायल हो गए है। सभी को इलाज कराई गई है। वही गौसगंज निवासी विशुन चौधरी नामक एक शराबी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेजा गया है। जबकि पुलिस पर हुए हमला के मामले में आठ नामजद सहित अन्य लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply