शिवरामपुर में ग्रामीणों ने पानी के लिए किया प्रदर्शन

*जलकल विभाग मुर्दाबाद, योगी मोदी पानी दो के लगे नारे।
**स्टार्टर, पैनल और ग्रिप जलने से बंद है पानी की सप्लाई।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ विकास खंड के शिवरामपुर ग्राम पंचायत में बृहस्पतिवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने पानी टंकी पर पानी के लिए हाथो में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जलकल विभाग मुर्दाबाद एवं मोदी योगी पानी दो के नारे लगाए।
सुबह आठ बजे से 10 बजे तक ग्रामीणो ने खूब नारेबाजी की। एक तरफ धरना में मुर्दाबाद के नारे लगाए वही योगी और मोदी से पानी की मांग की। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राचन्दर चौहान पृथ्वी राज जन शक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि दो साल से पम्प का स्टार्टर, पैनल, ग्रिप सब जला हुआ है। बार बार कहने के बाद भी नही बनवाया गया। जिससे सैकड़ो परिवारों में सुचारू रूप से पानी की सलाई नही हो रही है। आयर, औरा, अहिरौली, कुरौली, शिवरामपुर गावो के घरों में पानी की आपूर्ति इसी जलनिगम से होती है। ऑपरेटर छोटेलाल को डायरेक्ट स्किम चलाने में करेंट के झटके लग चुके हैं। जेई अजय यादव का कहना है कि स्कीम 20 साल पुरानी है कोई इससे आय नहीं हो पा रही है। बजट के अभाव में बनवाना कठिन है। गाँव मे ही हर घर नल योजना के तहत एक इकाई लगनी है। कब तक लगेगी इसकी जानकारी नहीं है।
सरफुद्दीन शेख ग्राम पंचायत सदस्य ने कहा कि जलनिगम में पानी न आने से एक हैण्डपम्प में सैकड़ों लोगों की लाइन लग जाती है।
धरना प्रदर्शन में संग्राम मौर्य, पिंटू राम, डॉ रमेश पटेल, सरोज चौहान, मानसिंह चौहान, संतु प्रजापति, अवधेश चौहान, जब्बार शेख, वीरेंद्र चौहान, मिंटू चौहान, अजय गुप्ता, गुलाबी देवी, मनोरमा देवी, पतंगी देवी साईबुन्निशा, सुमन देवी, इंद्रावती, मुन्नी देवी, रीता कुमारी, अनिता देवी, मंजू देवी, मीरा देवी, शशिकला देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply