समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। संदहां में खुले शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी चिरईगांव पंकज राय ने समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के समीप ठेका खुलने से शाम को शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।आपस में गाली गलौज के साथ ही आते जाते महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं।जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है।यहां से ठेके को बंद कर कहीं अन्यत्र गांव के बाहर खोला जाय।जिस पर चौकी प्रभारी चिरईगांव ने आबकारी अधिकारी रमेश यादव से वार्ता कर बताया कि ठेकेदार को कहीं अन्यत्र जगह तलाशने के लिए कहा गया है।जगह मिलने पर वहां दुकान खोलेगा।
प्रदर्शन में सरोज देवी,बबली,माया, रीना, मनीष,आकाश, राजन आदि शामिल थे।