बंगलादेश में हिंदुओं पर हिंसा और हमले अक्षम्य, बड़ी साजिश का हिस्सा निंदनीय: प्रवीण कुमार

भारत मे विपक्षी दलों की चुप्पी पर जेएसएफ प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना

फारबिसगंज ।

महजबी कट्टरपंथी ताकतों द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर बीते एक पखवाड़ा से जाड़ी हिंसा हमले अत्याचार, मठ मंदिरों में तोड़फोड़ महिलाओं के साथ बलात्कर की घटना को जनसँख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने अक्षम्य कृत्य बताते हुए बड़ी साजिश का हिस्सा करार देते हुए कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए है। उक्त बातें फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने यहाँ जिला अध्यक्ष उमेश राणा एवं जिला संयोजक संदीप कुमार संग एक
प्रेस वार्ता में कही। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बांग्लादेश में जारी विभत्सम दर्दनाक अक्षम्य कृत्य पर रोक लगाने के साथ हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार सहित यूएनओ से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही जारी हिंसा को अलग अलग देशों में हिंदुओं की सफाए करने की साज़िश करने का हिस्सा बताया ,उन्होंने बंगलादेश में हिन्दू बौद्ध एवं अन्य अल्पसंख्यक की सुरक्षा पर जोड़ देते हुए कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें सिर्फ गाजा और फिलस्तीन की चिंता है बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की नही बंगलादेश में गठित अंतरिम सरकार को बधाई देने में आगे विपक्षी दल के नेताओ ने हिंदुओं पर हो रहे हिंसा और हमले रोकने के लिए जिक्र तक नही करना उनका हिन्दू विरोधी मानसिकता व चेहरा उजगार हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बंगलादेश की हिंदुओं की मानवाधिकार स्तिथि पर चिंता जताते हुए भारत सरकार से भारत और बांग्लादेश की 4096 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा उतनी ही मजबूत होनी चाहिए जितना भारत पाकिस्तान की सीमा पर है। साथ ही तमाम विपक्षी दलों से हिन्दू विरोध और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर बंगलादेश में बड़े पैमाने पर पीड़ितअल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के प्रति संवेदना प्रकट करने हेतु चुप्पी तोड़ने की अपील की है।