*
संवाददाता शशि भूषण कुमार जिला गया बिहार
नवादा बाईपास रोड लखनपुरा ओवर ब्रिज के नीचे असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा थाना की गति में लापरवाही बरतने के कारण असामाजिक तत्वों का पुल के नीचे जमावड़ा अक्सर देखने को मिलता रहता है अर्ध रात्रि होते ही जमावड़ा लगने लगता है और लूटपाट करने एवं पुल की निर्माण कार्य में लग रहे सामग्रियों का चोरी करने की अक्सर योजना बनाते रहते हैं जिससे अप्रिय दुर्घटना का भी संकेत अक्सर देखने को मिलता रहता है खुलेआम शराब का सेवन वह बिक्री पुल के नीचे ही लगातार होता रहता है बीते माह कई शराब कारोबारी पुल के आस पास के रहने वाले को जेल भी जा चुका है लेकिन एक तरफ शराबबंदी नीतीश कुमार का मुहिम एक खाकी वर्दी के लापरवाही के कारण पूर्ण शराबबंदी नहीं हो पा रही है जिससे नीतीश सरकार के सुशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं अक्सर खाकी वर्दी पुलिस ड्यूटी सही तरीके से करें तो क्या अपराधी या शराब कारोबारी करोबार कर पाएंगे गस्ती में अक्सर लापरवाही विष्णुपद थाना के अधिकारी करते रहते हैं जनता खाकी वर्दी पर विश्वास करते हुए मुकदमा दर्ज कराती हैं और पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान में इकट्ठा करने की वजह उसे जमीन दोज कर दिया जाता है जिससे न्यायालय में लोगो को इंसाफ नहीं मिल पाता है लेकिन गया शहर की लाइन एंड आर्डर नहीं सुधरने के कारण शहर में अपराधि लगातार घटना को अंजाम देने से बाज नही आ रहा हैं और पुलिस, प्रशासन हो रहे बालू खनन पे कारवाई करने की जगह आंख में काला पटी बांध रखी है