विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला और नगर समिति के बैठक में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान का समीक्षा किया गया : विहिप पलामू

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड) 1 मार्च 2023:- आज विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू के जिला कार्यालय में जिला और नगर समिति की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विभाग मंत्री कुमार गौरव और संचालन जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्रा ने किया। बैठक के दौरान जिला में चलाए जा रहे धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान का समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पिछले 12 फरवरी से 24 फरवरी तक चलाए गए धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान में जिला के द्वारा कराए गए समर्पण निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे है।
धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान की तिथि को प्रांत नेतृत्व के द्वारा 05 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है। आज पुनः संग्रहकर्ताओं की कुछ और नई टोली बना कर उन्हे कूपन के पत्रक दिए गए। सभी संग्रह कर्ताओं से अनुरोध किया गया कि निर्धारित तिथि तक अपने सभी कूपन के द्वारा समर्पण करवा कर, संग्रहित राशि को प्रांत के बैंक अकाउंट में जमा करवा दिया जाए। साथ ही, यह भी अनुरोध किया गया कि बैंक जमा रसीद की कॉपी और कटे हुए कूपन के काउंटर फाइल को जिला मंत्री के पास निर्धारित तिथि से पहले जमा करवा दिया जाए, ताकि संपूर्ण हिसाब किताब प्रांत समिति को निर्धारित समयानुसार भेजी जा सके,आज के इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पलामू विभाग मंत्री कुमार गौरव, जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्र, उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ, जिला बजरंग दल संयोजक विवेक कुमार चौबे, गौ रक्षा प्रमुख भोला अग्रवाल, बलो पासना सह प्रमुख विकाश कुमार कश्यप, गौ रक्षा प्रमुख राकेश सिंह हिंदू, नगर बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार गुप्ता, अंकित हिंदू, दीपक कुमार, सूर्यकांत सोनी, इत्यादि की सहभागिता रही।