
*
दैनिक समाज जागरण
टेकारी( विश्वनाथ आनन्द ):- एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग स्थानीय विश्व हिंदू परिषद टिकारी के प्रांगण में आहूत किया गया। इस बैठक वर्ग में पूर्व कार्य की समीक्षा सहित आगामी जुलाई माह में 10दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण जो की टिकारी संच व कोंच संच की संयुक्त होगी, जिस पर परिचर्चा किया गया। इस प्रशिक्षण में ही टैग मशीन आचार्य के बीच वितरण पर भी परिचर्चा किया गया। उक्त जानकारी एकल अभियान टेकारी संच के शिव वल्लभ मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं l उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल मे प्रशिक्षण नहीं हुआ था l जिसे देखते हुए 10दिवसीय प्रशिक्षण किया जाएगा। टैग मशीन से बच्चो की पढ़ाई अब केंद्र पर होगी l जिससे शीर्ष नेतृत्व की निगरानी होती रहेगी। इस कार्य को लेकर आचार्य में खुशी देखी जा रही है lबैठक वर्ग मे आचार्य टिकारी संच से क्रमश बिन्नी कुमारी, रजनी कुमारी, तन्नू कुमार, विशेषर यादव, प्रभा कुमारी, रंजू देवी ज्योति पाठक, सहित संच के पदाधिकारी में अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, विनय शुक्ला, प्रमुख महेश कुमार आदि मौजूद रहे।