समाज जागरण
विजय तिवारी
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय के चुनाव शोरगुल गुल खत्म होने के बाद आज मतदान का दिन है, जहां प्रत्याशियों का भविष्य मतदाता तय करेंगे। जीपीएम जिले के नगर पालिका परिषद पेंड्रा, नगर पालिका परिषद गौरेला एवं नगर परिषद मरवाही की जनता अपने अधिकार का प्रयोग कर अपने लिए नगर सरकार का चयन करेगी। पूर्व में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुआ था और पार्षदों द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया था लेकिन इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हो रहा है और जनता जनार्दन अध्यक्ष का चुनाव करेगी । जीपीएम जिले की तीनों ही सीट पर कांटे की टक्कर देखी जा रही है। किस करवट बैठेगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है मतदाता साइलेंट तरीके से अपना मत तय कर चुके हैं जिसे आज मतदान पेटी के माध्यम से प्रत्याशियों के भविष्य पर मोहर लगा दी जाएगी जिसका परिणाम 15 फरवरी को होगा।
नगर पालिका की अनारक्षित तो मरवाही नगर परिषद की अनारक्षित महिला
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नगर पालिका परिषद पेंड्रा एवं नगर पालिका परिषद गोरेला का अध्यक्ष पद अनारक्षित मुक्त है एवं नगर परिषद मरवाही आनरक्षित महिला है। नगर परिषद गौरेला में भारतीय जनता पार्टी के मुकेश दुबे एवं कांग्रेस पार्टी के अशोक शर्मा के मध्य मुकाबला होता दिखाइए पड़ रहा है वही निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबला को त्रिकोणीय करने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं।
पेंड्रा में निर्दलीय प्रत्याशी पर होगी जनता की नजर
जीपीएम जिले के नगर पालिका परिषद पेंड्रा में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष देखा जा रहा है लेकिन जन चर्चा के मुताबिक मुकाबला भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी के मध्य होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। अध्यक्ष पद की सीट से निर्णायक मतदान या फिर कहा जाए तो निर्दलीय प्रत्याशी निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। पेंड्रा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चालान एवं कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी के मध्य त्रिकोणी मुकाबला होता हुआ दिखाई पड़ रहा है।