मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – भायंदर ओस्तवाल बगीची समता भवन 4 सितंबर 2024 को संत संस्कृति का श्रृंगार आध्यात्मिकता का प्राण ब्रह्मा विष्णु महेश से भी बढ़कर है। उक्त विचार फिल्म जगत की मशहूर सिंगर सोनाली राठौर ने राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश को भारत सरकार द्वारा खेल मंत्रालय के माध्यम से द ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त विश्व गुरु अवार्ड सम्मान समारोह को संबोधित करते कहा, कि आत्मिक शक्ति जागृत करके मानवीय गुना का संचार करना संतो के माध्यम से संभव है।उन्होंने कहा कि भारत पूरे संसार में विश्व गुरु का गौरव प्राप्त हुआ है या गुरु चरणों से संभव हो पाया।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के अंतर्गत खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित द ह्यूमन योग फाऊंडेशन के संस्थापक योग गुरु राधे श्याम जी ने बताया कि राष्ट्र संत को विश्व गुरु का अवार्ड देने का चयन होना पूरे देश और विश्व के लिए सात्विक गौरव का विषय है।गुरुदेव कमल मुनि जी के एक बार के संपर्क में आने पर विचारों का परिवर्तन और पूरा कायाकल्प हो गया है मैं उन्हें भगवान से भी बढ़कर मानता हूं उनका दीवाना और पागल बन गया हूं पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ आभा गांधी ने बताया कि योग गुरु राधेश्याम जी की प्रतिभा को देखते हुए युवा शाखा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है दिवाकर मंच और ह्यूमन योग फाउंडेशन की ओर से फिल्मी कलाकार सोनाली राठौर को अवार्ड देकर सम्मानित किया जा रहा है। सोनाली जी ने नवकार महामंत्र गुरु भक्ति का गीत जिस श्रद्धा और भक्ति से संगीत में सुनाया जनता भाव विभोर हो गई।राष्ट्रसंत कमल मुनि जी कमलेश ने इस प्रसंग पर मार्मिक संबोधन में कहा की आध्यात्मिक संस्कृति पूरे विश्व के कोने कोने में लोकप्रिय हो रही है श्रद्धा भक्ति से अपना रहे हैं हमें आत्म चिंतन करना है कहीं हम उसके साथ सौतेला व्यवहार तो नहीं कर रहे हैं पूरे विश्व को विनाश से सिर्फ विश्व बंधुत्व की भावना का आध्यात्मिक चिंतन ही बचा सकता है। मुनि कमलेश ने बताया कि आध्यात्मिक जीवन शैली आत्मा को निर्मल शरीर को निरोग और विश्व को शांति प्रदान कर सकती है।मंच के संरक्षक उमराव सिंह जी ओसवाल ने भाव विभौर होकर कहा कि मुनि कमलेश के अभिनंदन से संपूर्ण जैन समाज सात्विक गौरव का अनुभव कर रहा है।देश के कोने-कोने से केंद्रीय मंत्री कई राज्यों के राज्यपाल मुख्यमंत्री सभी धर्माचार्य जैन कॉन्फ्रेंस दिल्ली साहित 15 राष्ट्रीय संस्थानों केबधाई संदेश प्राप्त हो रहे है।दिवाकर मंच राष्ट्रीय सह मंत्री कमलेश जैन मंदसौर जगदीश वीरवाल छोटी सादड़ी उनके आज 11 उपवास है वैशाली बोहरा इचलकरंजी नीमच जिला पूर्व अध्यक्ष कविता छींगावत नीमच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीणा जैन फरीदकोट मंगल कटारिया पनवेल साहित्य कई गुरु भक्तों ने पवन प्रसंग पर उपस्थित होकर गुरुदेव को बधाई दी