कांवरिओं का अद्भुत सम्मान, कांवरियों का पैर धो, माला पहना, मिठाई खिला एआरएम रोडवेज ने किया रवाना



-देश में सबसे पहले आजाद होने वाले ऐतिहासिक जिला बलिया में अनोखा कार्य

रिपोर्ट शशिकांत ओझा ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण

बलिया : सावन मास में कांवरियों के लिए जहां यूपी सीएम योगी के निर्देश पर फूल बरसाए जा रहे हैं, वहीं बलिया परिवहन विभाग की ओर से कांवरियों का एआरएम ने पैर धोकर, माला पहनाकर, मिठाई खिला कर रवाना किया। इस बाबत एआरएम ने कहा कि सीएम और परिवहन मंत्री से उत्प्रेरित (उत्साहित ) होकर ऐसा कार्य किया।


यूपी से लेकर बिहार झारखंड तक शिव भक्तों का तांता लग रहा है। पूर्वांचल के श्रद्धालु वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर जल चढ़ाते हैं या प्रदेश भर के शिव भक्त अपने अनुसार कांवर लेकर चल देते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवरियों पर विशेष ध्यान रखा है। यहां तक कि हेलीकॉप्टर से फूल बरसाते हुए भी देखा गया। लेकिन बलिया जिला के सरकारी बस अड्डा पर कांवरियों का अनोखा स्वागत हुआ। बलिया डिपो के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव के साथ कर्मचारी कांवरियों का पैर धोते नजर आए। इतना ही नहीं कांवरियों को माला पहनाकर ,मिठाई खिलाया गया है। एआरएम बोलबम का नारा साथ में लगाए हैं। दरअसल झारखंड स्थित बैजनाथ धाम श्रद्धालु जाते हैं। शायद उसी दौरान रोडवेज के एआरएम की आस्था जुड़ गई। एआरएम राकेश श्रीवास्तव से इस बाबत पूछा गया तो राकेश श्रीवास्तव ने कहा मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से उत्प्रेरित ( उत्साहित ) होकर ऐसा किया गया है। बाबा ऐसा आशीर्वाद दें कि बलिया डिपो प्रदेश में नंबर एक हो जाय। एआरएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पुष्प बरसा रहे हैं उन्ही तथा परिवहन मंत्री से प्रेरित होकर परिवहन निगम से यात्रा कर रहे कावरियों का पैर धोया। कहा हम खुद बैजनाथ धाम नही जा पा रहे हैं। इसलिए इन श्रद्धालुओं के जरिये आशीर्वाद मिल जायेगा। बाबा का आशीर्वाद रहेगा तभी तो कुछ होगा। हम चाहते हैं हमारा डिपो एक नंबर हो जाय। हालांकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही घोषणा कर रखा था कि कांवरियों को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं होना चाहिए। जिसके मद्देनजर प्रदेश के हरेक जिलों में जिला प्रशासन ने अच्छा व्यवस्था दे रखा है। बता दें कि बलिया नगर विधायक ही योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हैं।