वतन की आवाज टवीटर हैण्डल के फालोवर मे भारी गिरावट, एक फालोवर कम होने से पहुँचा 1 हजार के नीचे

सोशल मिडिया के दुनिया मे चर्चित टवीटर हैण्डल वतन की आवाज टवीटर हैण्डल पर लगातार फालोवर कम होने से लोगों शुभचिंतको मे निराशा की भाव है। कल टवीटर हैण्डल को एक और फालोवर ने छोड़ दिया जिसके कारण टवीवर के कुल फालोवर 999 रह गया है। हालांकि शुभचिंतकों का मानना है कि यह मामूली सी 0.001 की गिरावट है जो कि एक दो दिन मे पूरा कर लेगा।

बताते चले कि वतन की आवाज देश प्रदेश मे पिछले 12 सालों से लगातार आम जनमानस के आवाज को उठाने का काम किया है। दबे कुचले की आवाज उठाने के लिए कई प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मान प्राप्त किया है। यहाँ यह भी बताना चाहेंगे कि वतन की आवाज अब समाज जागरण के नाम से प्रिंट मिडिया मे भी तहलका मचाया हुआ है जिसके लिए हाल ही मे न्यूज पेपर एसोसिएशन आफ इंडिया के द्वारा वेस्ट न्यूज पेपर आफ 2022 से सम्मानित किया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक टवीटर हैण्डल ने रिकवरी कर लिया है।