समाज जागरण
मो एजाज
बड़वारा ।जनपद सभाकक्ष में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के अध्यक्षता पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा,कटनी और बड़वारा जनपद के अधिकारी कर्मचारी समेत जनपद सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए,बैठक के दौरान विधायक सिंह ने पंचायती स्तर के विकास कार्यों के साथ-साथ जल प्रदाय के कार्यों की समीक्षा की और जिन स्थान में नल जल योजना,जल जीवन मिशन के काम अधूरे पाए गए वहां प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द कार्य पूरा कर हर घर जल पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ठेकेदारों से कहा कि वे नलजल योजनाओं के कार्यों में गति लाएं और पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन विस्तार के लिए खोदी गई रोड का नियमानुसार रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा विधायक ने पंचायत स्तर पर पात्र बेरोजगार मजदूर को ज्यादा से ज्यादा मनरेगा योजना के तहत रोजगार देने पर जोर दिया है। केद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल सके इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और पंचायतों के प्रतिनिधि पदाधिकारी, सरपंच, सचिव, सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा केके पाण्डेय, सहायक यंत्री दिनेश इनवाती व जल जीवन मिशन में कार्य करनें वाले ठेकेदार मौजूद रहे।