खेर माता मढ़िया में स्थापित किये गए जवारा कलश

6 मई को होगा श्रद्धा के साथ जवारा विसर्जन

उमरिया- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के कैम्प मोहल्ला वार्ड क्रमांक 14 में विराजित खेरमाता मढ़िया में बैशाखी जवारा कलश स्थापित किया गया है। मढ़िया के पण्डा रवि ने बताया कि बैशाख शुक्ल के अक्षय तृतीया तिथि पर जवारा बोये गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वजों के समय से खेर माता के मढ़िया में वैशाख माह में पड़ने वाली सीता नवमी (जानकी नवमी) पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ जवारा स्थापित किये जाते है। इस दौरान प्रतिदिन माता की आराधना के साथ मढ़िया परिसर में देवी भगत का गायन किया जाता है जिसमें मोहल्ला सहित शहर के श्रद्धालुगण काफी संख्या में शामिल होते है। भक्तजन प्रातःकाल मढ़िया जाकर जल ढारने व फल फूल माता के चरणों में चढ़ाते है और अपनी मनोकामना पूर्ण करने माता की आराधना करते है। पण्डा रवि ने बताया कि 5 मई को महाअष्टमी मनाई जाएगी।माता के मढ़िया में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना होगी और अठवाईन श्री फल का भोग लगेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 6 मई को जवारा विसर्जन होगा। जवारा विसर्जन के लिए मढ़िया परिसर से जवारा जुलूस निकाला जाएगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्थानीय माँ ज्वालामुखी मंदिर पहुँचेगा। मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ उमरार नदी में श्रद्धा के साथ जवारा कलशों का विसर्जन किया जायेगा। पण्डा ने मढ़िया में होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।

Leave a Reply