ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की मड़ाई हुआ तेज

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
दो दिन बाद रविवार को आसमान में जब कड़ी धूप खिली तो किसानों के मुरझाए चेहरे खिल गए और वह फिर से गेहूं की कटाई में जुट गए हैं। छोटे किसान हंसिया से, मध्यमवर्गीय किसान ट्रैक्टर चालित रीपर से तो बड़े किसान हार्वेस्टर से कटाई कर रहे हैं। इसके साथ गेहूं की मड़ाई भी शुरू हो गई है।हालांकि खेतिहर मजदूरों का टोटा बना हुआ है लेकिन किसान मौसम के मिजाज से इस कदर डरे हुए हैं कि कोई जोखिम लेना नहीं चाहते। यही कारण है कि इस बार जिन किसानों को कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं वो अपने परिवारों के साथ कटाई में जुट चुके हैं। जिले में अगर नजर डाली जाए तो अब तक लगभग 30 फीसदी कटाई का कार्य हो चुका है। स्पष्ट है कि अगर मौसम का साथ रहा तो अगर बीस दिनों में कटाई समाप्त हो जाएगी। इस दौरान अगर कड़ी धूप व पछुआ हवा का साथ मिल गया तो सिर्फ 15 से 20 दिन में गेहूं की कटाई व मड़ाई दोनों काम पूरा हो जाएगा।

बेमौसम बादल ने बिगाड़ा था मिजाज

अनुकूल मौसम के चलते इस बार गेहूं के साथ तिलहन व दलहन की फसलें भी अच्छी हुई हैं लेकिन किसानों ने जैसे ही गेहूं की कटाई शुरू की मौसम का मिजाज बदल गया।इससे कटाई का कार्य रुक गया और किसानों के माथे पर ¨चता की लकीरें उभर आईं। अभी भी बहुत से किसानों की दलहन व तिलहन की फसल खलिहान में पड़ी हुई थी। रविवार से उनकी भी मड़ाई शुरू हो गई।जगा पट्टी, खेवली, हरिहरपुर, भटौली, बरेमा,भोपतपुर क्षेत्र किसान लल्लन तिवारी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, त्रिभुवन राजकुमार वर्मा, दिनेश शर्मा,फूल ज़ार,कौशल,अभिजीत पांडेय सहित अन्य लोगों ने बताया पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष उपज अच्छी हुई है।आगे मौसम साफ रहा तो किसान जल्द ही अपनी गेहूं की मड़ाई पूरी कर लेंगे।

Leave a Reply