समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल
पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा टांडी मुशहरी में शुक्रवार को पति पत्नी के झगड़े में पत्नी ने चार बच्चों सहित खुद जहर खा गई। जिसकी इलाज गम्भीर हालत में पटना एम्स अस्पताल में चल रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात किसी बात को लेकर मुकेध चौधरी को अपनी पत्नी सोनी कुमारी के साथ हो गयी। जिससे नाराज मुकेश चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी शुक्रवार को अपनी 10 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी, 8 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी, 5 वर्षीय पुत्री रिभा कुमारी व 2 वर्षीय पुत्र अजित कुमार को जहर खिला दी उसके बाद खुद भी जहर खा ली। यह देख मुकेश चौधरी घर छोड़कर भाग निकला। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सभी को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले गयी। जहां से डॉक्टरों ने सभी की गम्भीर स्थिति को देख प्राथमिक इलाज के बाद पटना एम्स अस्पताल भेज दिया। जहां सभी की गम्भीर स्थिति में इलाज चल रही गई। इस मामले में ख़िरीमोड थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी ने बताया कि सभी की इलाज पटना एम्स अस्पताल में चल रही है। जहां अभीतक सभी शुरक्षित है।