विकास होगा कई गुना या सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना

आज 19 मार्च को पेश होगा धनपुरी नगर पालिका का बजट, पिछले साल 125 करोड़ का था प्रावधान
” सोहागपुर कोयलांचल मुख्यालय का खिताब पाने वाली मध्य प्रदेश की संपन्न नगर पालिकाओं में से एक धनपुरी की नगर परिषद द्वारा 19 मार्च को बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। अगला बजट कैसा होगा किन तथ्यों, उपायों, समस्याओं और जरूरतों को वरीयता दी जाएगी, विकास के कौन से रास्ते अपनाए जाएंगे या फिर वही पुरानी डफली पुराना राग रहेगा इस बात को लेकर स्थानीय जनमानस के बीच सवालों की बाढ़ आ चुकी है। देखना होगा की नगरपालिका के कर्णाधार लोगों की उम्मीद पर किस हद तक और कितना खरा उतर पाते हैं। “

धनपुरी।चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम माह चल रहा है। नए वित्तीय वर्ष को लेकर नगर पालिका ने बजट का प्रारूप भी तैयार कर लिया है। 19 मार्च को पूर्ण बजट का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा और 2025-26 का बजट परिषद की बैठक रखा जाएगा। बजट को लेकर नगर वासियों के बीच व्याप्त चर्चाओं के दौरान जहां एक ओर सत्ता पक्ष के पार्षदों और पदाधिकारियों द्वारा विकास मूलक और समस्याओं का निदान करने वाले बजट की प्रस्तुति का दावा किया जा रहा है वही विपक्षी पार्षदों का मानना है कि पिछले सालों में अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों को वार्डों तक न उतार पाने वाली नगर पालिका इस नए साल में भी शायद ही कुछ करके दिखा पाएगी। किसके दावों में कितना दाम है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा बहरहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है
नगर परिषद से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी पर यदि विश्वास किया जाए तो इस बजट से पार्षदों को विकास की उम्मीद है। खासतौर पर बड़े प्रोजेक्ट की जगह पर मूलभूत सुविधाओं पर इनका अधिक फोकस है। शुद्ध पेयजल,सड़क-नाली साफ सफाई जैसी समस्या आज भी कई कई वार्डों में है। पार्षदों का कहना है कि इन समस्याओं से निपटने के लिए यदि बजट में विशेष प्रावधान किया जाता है, तो इसका लाभ सीधे-सीधे आम लोगों को मिलेगा।

सत्ता पक्षः आय बढ़ाने का होगा प्रयास
विकास के लिए यह जरूरी है कि वार्डों को आमदनी भी हो जिससे कोई कार्य प्रभावित न होने पाए। इसके लिए यह जरूरी है कि जागरुक लोगों की भी इसमें राय लेते हुए इसे समय रुप से तैयार किया जाए। जिससे की किसी व्यवधान के शहर का विकास हो सके। कई बार राशि के विकास कार्य रुक जाते हैं। इस पर भी फोकस करना बजट में हमेशा जरूरी बातों का ध्यान रखा जाता है जिससे की विकास कार्य प्रभावित न होने पाए। इसके साथ-साथ आम आदमियों पर बोझ भी न पड़े। सभी जनप्रतिनिधियों की कोशिश रहती है कि बजट में जिन कार्यों को शामिल किया जाए।
विपक्षः वार्डों पर खरा उतरा जाए
बड़े प्रोजेक्ट भी जरूरी है, लेकिन इसके पहले उन छोटे-छोटे कार्यों को बजट में शामिल करना होगा जिसके चलते वर्ष भर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्तसौर पर सड़कें ठीक नहीं होने से लोग धूल से परेशान होते रहते हैं। इसी तरह की स्थिति नालियों की है। कई जगहों पर पुरानी नाली है जिसके चलते पानी का निकासी ठीक तरह से नहीं हो पाता।
कागजी घोड़े
शहर के विकास के लिए हर वर्ष भारी-भरकम बजट पेश किया जाता है, लेकिन मैदान में उस बजट का कम ही क्रियान्वयन हो पाता है। आगामी बजट से उम्मीद है कि नगर सरकार अपनी गलतियों से सबक लेते हुए इसे नहीं दोहराए‌गी। जिससे कि समी वार्डों में आवश्यकतानुसार कार्य होते रहें।
बैठक का एजेंडा
बताया जाता है कि नगर परिषद की बैठक के लिए निर्धारित एजेंडे में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु बजट स्वीकृत बावत् विचार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुये आय-व्यय का अनुमोदन बावत् विचार, म०प्र० राजपत्र असाधारण दिनोंक-03.04.2021 के अनुसार सम्पत्ति कर डबल होने के संब में सूचना, ट्रेड लाईसेन्स जारी किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, म०प्र० शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्र0-1206/1168/2022/18-3 भोपाल दिनोंक-23.03.2022 के अनुसार केन्द्र एवं राज्य के शासकीय विभागों एवं संस्थाओं के भवनों पर अधिरोपित सेवा प्रभार लागू किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, पशु पंजीयन शुल्क लागू किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, वार्ड क्र०-1 में स्थित अर्थनिर्मित हाउिसंग बोर्ड कालोनी क्रय कर विकसित करने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय, नगरीय क्षेत्रान्तर्गत घर-घर सर्वेक्षण कर मूलभूत / आधारभूत डेटा तैयार करने के संबंध विचार, निकाय क्षेत्र में समस्त आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का भौतिक सत्यानन एवं जी०आई०एस० सर्वे कार्य कराये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, निकाय में कार्यरत दैनिक मस्टर श्रमिकों की समयवृद्धि बावत् विचार एवं निर्णय, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जलप्रदाय सामग्री क्रय के संबंध में विचार एवं निर्णय इस तरह से 35 बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply