विकलांग महिला को एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी

महिला की नाली पर अबैध निर्माण कर विपक्षियों ने किया कब्जा

मल्लावां ,हरदोई।विकलांग महिला के घर के किनारे से निकली नाली पर दबंग दलित महिला ने पिलर व दीवार खड़ी करके कब्जा कर लिया है।विपक्षी महिला अपना कब्जा दिखाते हुए नाली बंद करवाने व हरिजन एक्ट में फंसने की धमकी दे रही है। साथ ही चौकी पर तैनात कांस्टेबल ने विकलांग महिला को गाली गलौज कर हरिजन एक्ट में फंसने की धमकी दी है।

आपको बता दें गंज जलालाबाद का मजरा खेतहरा निवासिनी पुष्पा पत्नी शिवकांत ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके और विपक्षी महिला के पूर्वजों की सहमति से नाली मेरी जमीन में बनी थी। पड़ोस के रहने वाली सुनीता जो की जाति की दलित महिला है। और उसने 3 वर्ष पूर्व लॉकडाउन में जबरिया पिलर खड़े करके दीवार खड़ी कर दी। जब पीड़िता ने मना किया तो विपक्षी महिला ने हटा लेने की बात कही लेकिन पीड़िता के द्वारा कई बार कहने के बावजूद भी विपक्ष महिला ने हरिजन एक्ट व छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी है।विकलांग पीड़िता ने बचाव करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।और पीड़िता ने यह भी कहा है कि गंज जलालाबाद चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल गोविंद यादव के द्वारा पीड़िता को हरिजन एक्ट में जेल भेज देने की धमकी भी दी है। और गाली गलौज भी किया है। पीड़िता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।