दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
जेएसएलपीएस की ओर से शुक्रवार को खरसावां प्रखंड के बोंरडा स्कूल मैदान में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध नई चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत खेल-कूद के जरीये महिलाओं को जागरुक किया गया साथ ही महिलाओं को समानता के अधिकार के प्रति भी जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्थानीय विधायक दशथ गागराई महिला खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा सामाजिक बुराई है। महिलाओं के प्रति मानसिकता को बदलने तथा लोगों में जागरुकता लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलायें सशक्त होंगी तो परिवार, समाज और देश आगे बढ़ेगा। राज्य सरकार की ओर से भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे है। महिलाओं को केंद्रीत कर कई योजनायें चलायी जा रही है.विधायक ने महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की भी अपील की. उन्होंने महिलाओं को जागरुक होने की अपील की.जागरुकता कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिला टीमों ने हिस्सा लिया.फुटबॉल प्रतियोगिता में डब्लूसीएलएफ जोरडीहा को हरा कर डब्लूसीएलएफ सिमला की विजेता बनी.कब्बड्डी प्रतियोगिता में डब्लूसीएलएफ खरसावां को हरा कर डब्लूसीएलएफ हरिभंजा की टीम विजेता बनी. सभी को ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया गया. साथ ही बेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार यमुना तांती, प्लेयर ऑफ दॉ मैच का पुरस्कार लक्ष्मी दिग्गी,तथा प्लेयर ऑफ दॉ सीरिज का पुरस्कार लक्ष्मी दिग्गी व बेबी उरांव को दिया गया. इसके अलावे हंडी फोड,चुका रेस, चम्मच रेस समेत कई खेलों का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विधायक की धर्म पत्नी बासंती गागराई, मुखिया मंगल जामुदा,अनूप सिंहदेव,अजय सामड़,जेएसएलपीएस की बीपीएम शुरु कुमारी समेत जेएसएलपीएस के महिलाएं मौजूद रही।