अम्मा जी अचार व गीता प्रेस गोरखपुर,सिंधोरा बाजार प्रतिष्ठान का उद्घाटन अवसर
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।अपने आजीविका के लिए आज जुड़ी महिलाएं नित नया रोजगार स्थापित कर भविष्य के सपने पूरा करने में जुटी हुई है।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज सिंधोरा बाजार में “अम्मा जी अचार व गीता प्रेस गोरखपुर प्रतिष्ठान” का उद्घाटन फीता काटकर उपायुक्त स्वतः रोजगार पवन कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर समूह से जुड़ी महिलाओं का आत्मबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़ आज ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।यह एक स्वर्णिम अवसर है कि आस्था ,विश्वास के पावन महाशिवरात्रि पर्व अवसर पर यह सपने साकार करने की दिशा में एक मजबूत इरादे भरा कदम बढ़ाकर भविष्य सजोया गया।
इस महापावन पर्व पर आमंत्रित अतिथियों का प्रतिष्ठान की संचालिका ‘आयरन लेडी’ विजय लक्ष्मी मोदनवाल ने अतिथियों का भरपूर हृदय से सपरिवार मिलकर स्वागत किया।साथ ही हैप्पी फ़ास्ट फूड व इशिका बरुन फर्नीचर शाप परिवार ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व राज्य प्रशिक्षक के0एल0 पथिक,मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रभारी सुरेश तिवारी, अंकित, रमेश, रत्नेश कुमार, सुरेन्द्र, जितेन्द्र कुमार, विक्रमा प्रसाद, प्रगति, अनुराधा, लीलावती, सुजाता, प्रिया मौर्या, पार्वती, हेमलता, सोनी, शकुन्तला, आंचल, किरन, उर्मिला, शीला, कविता, सुषमा, अल्पना, अनीता, गायत्री, संगीता सहित कई कर्मठ समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन धनन्जय मोदनवाल “सोनू”ने किया। परिवारजनों ने महाशिवरात्रि पर प्रसाद भेंट कर अतिथियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।