मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर। मॉडर्न प्रोगेसिव स्कूल कोलघटी हजारीबाग के वर्ग दशम के बच्चों का विदाई समारोह झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची के मनोकामना होटल में आयोजित किया गया । जिसमें कई रंग रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । जिसमें बच्चों को बहुत ही आनंद की अनुमति हुई। स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा बच्चों को मोमेंटो एवं कई पुरस्कार देकर विदाई की गई। बच्चे स्कूल से बाहर इस तरह का आयोजन से काफी प्रभावित हुए। एवं भरपूर आनंद उठाएं। भविष्य में इस तरह का आयोजन और भी भव्य तरीके से किया जाएगा । स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार राय ने बच्चों की दशम की परीक्षा को लेकर अच्छे नंबरों से पास होकर अपने भविष्य की शुरुआत करने की अग्रिम शुभकामना दी । वही चेयरमैन अंसार आलम ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही अनुशासन में रहकर उज्जवल भविष्य की राह पर चलने की सलाह दी। वही स्कूल के निदेशक मकसीर आलम ने अनुशासन में रहकर सफलता कैसे अर्जित की जाती है इस पर विस्तारपुर पर पूर्वक चर्चा कर एग्जाम में किस तरह से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं इस पर कई टिप्स दिया। भविष्य में अच्छे मुकाम हासिल करें इसकी शुभकामनाएं दी। इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक सिकंदर सावरकर, दीपक मेहता, सीता राम, आफताब आलम, तनवीर आलम व शिक्षिकाएं वर्षा कुमारी, मनोरमा कुमारी, सैबुन प्रवीन, अलीना प्रवीन, नफीसा प्रवीन, शबाना प्रवीन, सबा परवीन, अंजना कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।