कुम्भ यात्रियों की सेवा कर पुण्य के भागी बने कार्यकर्ता– डॉ अवधेश सिंह

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विधायक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहाकि जीवन मे बहुत कुछ कमाया जा सकता है लेकिन दूसरे को सेवा करने का मौका कुछ ही लोगों को मिलता है। पिंडरा के लोगों ने कुंभ यात्रियों की सेवा कर यह पुण्य प्राप्त किया है।
उक्त बातें रघुनाथपुर में कुम्भ पलट प्रवाह के दौरान खुले निशुल्क यात्री सेवा केंद्र के समापन के दौरान कही। उन्होंने कहाकि पिंडरा विस क्षेत्र में खुले यात्री सेवा केंद्र पर प्रतिदिन दो हजार लोगों ने केंद्र का लाभ उठाया। उन्हें भोजन, जलपान, स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई गई। यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओ के सहयोग से चला। इस यात्री केंद्र को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री ने भी सराहना की। उन्होंने कहाकि सेवा कर लोगों ने जो पूरे देश के लोगों का भाव व आशीर्वाद प्राप्त किया वह किसी कुम्भ स्नान से कम नही है। इसके पूर्व सफाईकर्मियों और सक्रिय कार्यकर्ताओ का अंगवस्त्र और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। लगातार 18 दिन तक चले यात्री सेवा केंद्र के समापन पर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय, एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, जिला महामंत्री डॉ जेपी दुबे, मंत्री फौजदार शर्मा, उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, अरुण मिश्रा बबलू, संदीप सिंह, अभिषेक राजपूत, दिलीप सिंह प्रधान, दिलीप दुबे, डॉ दिनेश मिश्रा, मनीष पाठक, मनीष चौबे, बसंत उपाध्याय, सुनील दत्त वर्मा, हौसिला पांडेय, शिवकुमार गुप्ता, दुर्गेश दुबे, अतुल रावत समेत अनेक ग्राम प्रधान व भाजपा कार्यकर्ताओं रहे।

Leave a Reply