श्री हनुमान व्यायामशाला मे नागपंचमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी: आदिकेशव घाट वरूणा संगम स्थित श्री हनुमान व्यायामशाला एवं ट्रस्ट के तत्वाधान मे नागपंचमी के अवसर पर दंगल ( जोडी गदा दम्बल प्लेट) प्रतियोगिता का आयोजन की गई। जिसमे मे काफी संख्या मे दुर दराज से आए खिलाडियो ने भाग ले कर अपना दम खम दिखाए। दंगल प्रतियोगिता मे चार खेल आयोजित की गई जिसमे जोडी,गदा दम्बल प्लेट खेल विशेष रही। प्रत्येक खेल मे प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान आने वाले खिलाडियो को अंगवस्त्र से सम्मानित कर शील्ड, मेडल एवं टी शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया।

श्री हनुमान व्यायामशाला एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया निषाद ने बताया कि ट्रस्ट के उद्देश्यो को पुर्ण करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण युवा खिलाडियो को जोडी गदा दम्बल प्लेट के खेलो को प्रोत्साहित एवं जन सामान्य मे जोडी गदा दम्बल प्लेट के खेलो के प्रति रूचि पैदा करने के लिए हर साल ट्रस्ट द्वारा दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

जिससे इन खेलो को प्रोत्साहित कर बेहतर सामाजिक परिवेश का निर्माण कर युवा पीढी को सकारात्मक सोच एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग कर सके। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री हनुमान व्यायामशाला एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया निषाद,कोषाध्यक्ष राजेश बिन्द, सत्यपाल सिंह, छेदन निषाद, काशीनाथ, शम्भू नाथ यादव,विन्ध्यवासिनी जयसवाल , अरूण जयसवाल, मंजीत, मोहन निषाद एवं अन्य सभी लोग मौजूद रहे।