यश कृष्णा मेमोरेबल चैरिटेबल ट्रस्ट ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान



नोएडा। यश कृष्णा मेमोरेबल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सेक्टर-14A श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर नोएडा के पास मलिन बस्ती में चलाया गया जिसमें किस प्रकार से हमे अपने आपको स्वच्छ एवं स्वस्थ रखना है इसके बारे में समझाया गया व उनको एक किट प्रदान की गई जिसमें तौलिया, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, दाँत साफ़ करने का ब्रश, दाँत साफ़ करने का मंजन इत्यादि वितरित किये। लगभग 150 लोगों को यह किट वितरित की गई । इस अभियान में संस्था के संस्थापक राजीव अजमानी, संजीव अजमानी और रजत अजमानी व अरुण शर्मा शामिल रहे।