समाज जागरण डेस्क नोएडा
भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करते हो लेकिन सच कुछ और ही बता रहा है। नोएडा प्राधिकरण के जिन सर्किल आफिसर और सुपरवाइजर मैनेजर के क्षेत्र मे सबसे ज्यादा अतिक्रमण हो उनको सबसे ज्यादा प्रमोशन किया जाता है। आप सेक्टर दो के मामले मे भी ऐसा देख सकते है। प्रमोशन होना भी लाजमी है आज राजनीतिक का जमाना है और हर व्यक्ति किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है चाहे वेंडर हो या फिर वेंडिंग माफिया। राजनीति दल को जितना आपसे फायदा होगा उतना ही आपका भी होगा। नही होगा तो भी आप कुछ कर नही सकते है। नोएडा प्राधिकरण ने स्वयं अपने पत्र में सेक्टर 2 के बारे मे लिखा था और एक आईजीआरएस के माध्यम से जानकारी दी थी। सवाल उठता है कि जब नोएडा में ऐसे ही अपने अपनों को पैसे लेकर दुकान लगवाए जा रहे है और कर्मचारी, सर्किल आफिसर और सुपरवाइजर अपने जेब भर रहे है तो फिर वेंडिग जोन बनाने की जरूरत क्या थी।
रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोएडा प्राधिकरण के कथन अनुसार वर्ष 2018 में 7652 वेंडर्स द्वारा आवेदन जमा किया गया था जिनके एवज मे 4936 वेंडर्स को आवंटन प्रदान किया गया है, व शेष बाकी है। नोएडा शहर के प्रत्येक सेक्टर में वर्ष 2018 के जमा आवेदनों की सूची के अनुसार ही वेंडर को कार्य करने दिया जाना सुनिश्चित किया गया था। लेकिन ऐसा नही हुआ। आज जितने लोगों को जोन मे जगह दिया गया है उससे 5 गुणा ज्यादा लोग बिना जोन के है और जो लोग जोन मे बैठे है उनका कही न कही व्यवसायिक नुकसान कर रहे है । क्या जिन वेंडर को जोन मे व्यवस्थित किया गया है उनको लाइसेंस दिया जा चुका है इनका सूची प्रदान करना चाहिए प्राधिकरण जो कि नही कर रहे है।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा वेंडर को लाइसेंस प्रदान कर वेंडिंग ज़ोन में स्थान नियुक्त करा जा रहा है जिसका मेंटेनेंस शुल्क आवंटित वेंडर प्राधिकरण को जमा करा रहा है परंतु वेंडिंग ज़ोन में आवंटित वेंडर्स के साथ अनुचित रूप से बिना लाइसेंसी वेंडर भी कार्य कर रहा है ऐसे में आवंटित वेंडर को आवंटन प्रदान करने का क्या औचित्य हुआ, “वेंडिंग ज़ोन में आवंटित वेंडर के अतिरिक्त कोई कार्य ना करें जिससे आवंटित वेंडर को उसके आवंटन के लाभ मिल सकें | अगर लाभ नही मिलेगा तो फिर वेंडिंग जोन बनाने और लाइसेंस बांटने की क्या जरूरत थी। प्राधिकरण के रिकार्ड के अनुसार 2018 मे इतने लोगों ने इन सेक्टरों तथा गाँव के लिए फार्म भरा था:-
सेक्टर 01 में 44 वेंडर्स द्वारा आवेदन भरे गए व सेक्टर 02 में 93, सेक्टर 03 में 47, सेक्टर 04 में 158, सेक्टर 05 में 356, सेक्टर 06 में 115, सेक्टर 07 में 78, सेक्टर 08 में 152, सेक्टर 09 में 225, सेक्टर 10 में 65, सेक्टर 11 में 66, सेक्टर 12 में 160, सेक्टर 14 में 54, सेक्टर 15 में 78, सेक्टर 16 व 16 ए में 179, सेक्टर 17 में 5, सेक्टर 18 में 304, सेक्टर 19 में 69, सेक्टर 20 में 30, सेक्टर 21 में 15, सेक्टर 22 में 120, सेक्टर 23 में 03, सेक्टर 24 में 17, सेक्टर 25 में 29 सेक्टर 26 में 26, सेक्टर 27 में 463, सेक्टर 28 में 05, सेक्टर 29 में 75, सेक्टर 30 में 20, सेक्टर 31 में 75, सेक्टर 32 में 29, सेक्टर 33 में 9, सेक्टर 34 में 128, सेक्टर 35 में 37, सेक्टर 36 में 17, सेक्टर 37 में 95, सेक्टर 38 में 43, सेक्टर 39 में 27, सेक्टर 40 में 08 सेक्टर 41 में 43, सेक्टर 42 में 3, सेक्टर 43 में 11, सेक्टर 44 में 77, सेक्टर 45 में 282, सेक्टर 46 में 22, सेक्टर 47 में 12, सेक्टर 48 में 09, सेक्टर 49 में 33, सेक्टर 50 में 101, सेक्टर 51 में 56, सेक्टर 52 में 10, सेक्टर 53 में 39, सेक्टर 54 में 08, सेक्टर 55 में 46, सेक्टर 56 में 14, सेक्टर 57 में 114, सेक्टर 58 में 174, सेक्टर 59 में 91, सेक्टर 60 में 43, सेक्टर 61 में 29, सेक्टर 62 में 620, सेक्टर 63 में 347, सेक्टर 64 में 33, सेक्टर 65 में 57, सेक्टर 66 में 270, सेक्टर 67 में 7, सेक्टर 68 में 14, सेक्टर 69 में 2, सेक्टर 70 में 08, सेक्टर 71 में 45, सेक्टर 72 में 05, सेक्टर 73 में 14, सेक्टर 74 में 32, सेक्टर 75 में 10, सेक्टर 76 में 49, सेक्टर 77 में 7, सेक्टर 78 में 37, सेक्टर 79 में 03, सेक्टर 80 में 12, सेक्टर 81 में 13, सेक्टर 82 में 25, सेक्टर 83 में 15, सेक्टर 86 में 02, सेक्टर 87 में 04, सेक्टर 88 में 4, सेक्टर 90 में 01, सेक्टर 91 में 02, सेक्टर 93 में 63, सेक्टर 94 में 10, सेक्टर 96 में 01, सेक्टर 97 में 02, सेक्टर 99 में 06, सेक्टर 100 में 06, सेक्टर 101 में 3, सेक्टर 102 में 01, सेक्टर 104 में 09, सेक्टर 105 में 11, सेक्टर 106 में 01, सेक्टर 107 में 7, सेक्टर 108 में 17, सेक्टर 109 में 01, सेक्टर 110 में 82, सेक्टर 112 में 02, सेक्टर 115 में 09, सेक्टर 117 में 01, सेक्टर 118 में 02, सेक्टर 119 में 23, सेक्टर 120 में 26, सेक्टर 121 में 19, सेक्टर 122 में 51, सेक्टर 123 में 01, सेक्टर 01 में 23, सेक्टर 126 में 68, सेक्टर 127 में 41, सेक्टर 128 में 11, सेक्टर 129 में 03, सेक्टर 132 में 17, सेक्टर 134 में 2, सेक्टर 135 में 64, सेक्टर 136 में 03, सेक्टर 137 में 10, सेक्टर 141 में 6, सेक्टर 142 में 05, सेक्टर 143 में 2, सेक्टर 144 में 02, सेक्टर 150 में 02, सेक्टर 153 में 01 आवेदन वर्ष 2018 में जमा हुए इनके अतिरिक्त जो भी अवैध रेहड़ियां सभी सेक्टरों में लग रही है वे केवल नोएडा प्राधिकरण सामान्य प्रशासन, वर्क सर्किल जेई, सुपरवाइजर, फोर्थ क्लास कर्मचारियों के संरक्षण में लग रही है, उपरोक्त सभी आवेदनों के अनुसार ही वेंडर्स को कार्य करने दिया जाए या सभी का सत्यापन कर उन्हें स्थान आवंटित कर व्यवस्थित करा जाएं |