संवादादाता शिकारपुर (बुलंदशहर) : नगर के हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में दादा, दादी, दिवस मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों के दादा, दादी, को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबन्धक डा. सारिका अग्रवाल, प्रधाचार्य बी.डी. शर्मा, स्कूल इंचार्ज अरुण कौशिक, व जूनियर विंग इंचार्ज प्रीति पाठक, ने गणेश की पूजा करके किया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिये विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया था जिसमे विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। जिसमें अध्यापकों के द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। अभिभावक चौधरी जवर सिंह, दुसरी ने अपने विचार प्रस्तुत किये और स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का मंच संचालन अमन सैफी, ने किया ।

कही निर्धारित समय पर तो कहीं समय के बाद हो रही शराब की बिक्री
सब कुछ जानकार भी अधिकारी अनजान , आबकारी विभाग मौन : आखिर क्यों
बुलन्दशहर : प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार को खत्म करने के लाख प्रयास करे लेकिन कहीं ना कहीं किसी न किसी की शह पर लगातार भ्रष्टाचार को दिया जा रहा है बढ़ावा। जब चन्द सिक्कों के लालच में कहीं निर्धारित समय से पहले तो कहीं निर्धारित समय के बाद भी शराब की दुकाने खुली रहती है। ऐसे सवाल उठता है कि क्या वास्तव अधिकारी या आबकारी विभाग इन सबसे अनजान है। नगर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने बने मॉडल शॉप से रात्रि 10:00 बजे के बाद भी प्रतिदिन शराब की बिक्री की जाती है। जिस पर आज तक नहीं हुई कोई खास कार्यवाही नही की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चड्ढा ग्रुप स्वयं इस मॉडल शॉप को संचालित करता है।

यही कारण है कि इस मॉडल शॉप पर कोई कार्यवाही नही की जाती है। जानकारों की माने तो पुलिस भी यहाँ पर मौजूद रहती है इसके बावजूद भी यह ठेका सरकार के द्वारा निर्धारित समय के बाद मे खुले रहते है। इस संबंध मे जब आबकारी विभाग के अधिकारी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो साहब टाल गए और कोई संतुष्ट करने वाली जबाब नही दिए। देखना है कि इसके बाद भी कोई कार्यवाही होती है या फिर ऐसे ही योगी राज मे शराब ठेका वालों की मनमानी चलती रहेगी।
ग्रामीणों से की गई अपील: कोई भी किसान पराली या फसल अवशेष नहीं जलाए : डीएम
शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव में खखुड़ा रहमापुर, में पराली एवं फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिए बुलन्दशहर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह, ने पंचायत भवन पर चौपाल का आयोजन किया। चौपाल मे डीएम ने ग्रामीणों से पराली नहीं जलाने की अपील की। ग्रामीणों से अपील की गई कोई भी किसान पराली या फसल अवशेष नहीं जलाए। इसके साथ ही किसानों को बताया गया कि खेत में फसल अवशेष जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। जिससे फसल की उपज कम होती है। पराली जलाने से वायु प्रदूषण भी होता है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। फसल की पैदावार एवं वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए फसल अवशेष कदापि नहीं जलाए।

डीएम ने स्कूल के प्रधानाचार्य, को निर्देश दिए गए मे कहा कि बच्चो के माध्यम से पराली नहीं जलाने को लेकर रैली निकाली जाय। रैली निकाल कर किसानों को जागरूक किया जाए। ग्राम प्रधान एवं राशन वितरण का कार्य कर रही समूह की महिलाओं से भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। यदि इसके बाद भी कोई पराली या फसल अवशेष जलाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर जुर्माना एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर शिकारपुर एसडीएम दीपक पाल, तहसीलदार, थाना प्रभारी, मौजूद रहे ।
06 लाख रूपये अवैध पटाखे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
बुलन्दशहर : अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोला फलाईओवर के पास से एक अभियुक्त को 49 कार्टून गत्ता अवैध पटाखों के साथ मे गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक छोटा हाथी भी पुलिस ने जब्त किया। थाना पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोला पर मु.अ.सं.- 206/24 धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि दीपावली पर पटाखे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए पटाखो को ले जा रहा था।

अभियुक्त का नाम पता असलम पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला चैनापुरी थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़, बताय़ा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम लोकेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोला, एस आई विनय कान्त गौतम, एस आई पवन प्रताप, राजवीर सिंह, मनोज कुमार, हेमेन्द्र कुमार, ।
शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता से करते हुए ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठता की ज्योति प्रज्जवलित करें: पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह
अंतिम व्यक्ति की शिकायत सुनने के उपरांत समाप्त होता है जनसुनवाई कार्यक्रम: कुंवर ज्ञानंजय सिंह
हापुड़ जनपद : पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह आईपीएस द्वारा प्रात: 10:00 बजे से देर अपराह्न तक जनसुनवाई की जाती है। बताते चले कि आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह का यूपी पुलिस फोर्स में एक बड़ा नाम है। 1994 बैच के पीपीएस ज्ञानंजय सिंह दिसंबर, 2023 में आईपीएस बने। हापुड़ जनपद में पुलिस अधीक्षक बनने से पूर्व वे कमीश्नरेट गाजियाबाद में डीसीपी सिटी रहे। कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार एवं मंशारूप हमारी प्राथमिकता है कि हम जनपद में किसी भी प्रकार के अपराध को ना होने दे।

जनपद में किसी का भी मानसिक, शारीरिक व आर्थिक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और यदि किसी का हुआ हो तो उसे त्वरित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाना हमारा उदेश्य होना चाहिए। उन्होने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया कि वह सुबह 10:00 बजे से तब तक जनसुनवाई करें जब तक कोई पीड़ित व्यक्ति जनसुनवाई के लिए आपके कार्यालय पर है, यदि कोई बेहद आवश्यक कार्य ना हो। जन सुनवाई करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और उसे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी कर्त्तव्यनिष्ठा है। हमें चाहिए कि हम अपने पद की गरिमा का पूर्ण ईमानदारी के साथ पालन करते हुए समाज में ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठता की ज्योति प्रज्जवलित करें।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह आईपीएस सुबह 10:00 बजे से अपराह्न जब तक एक भी व्यक्ति जनसुनवाई हेतु उनके कार्यालय पर उपस्थित रहता है वह तब तक जनसुनवाई करते रहते हैं। आज अपराह्न 03:00 बजे तक उनके कार्यालय पर जनसुनवाई के लिए लोग जमा रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आखिरी व्यक्ति की समस्या को सुनने व निस्तारण हेतु भेजने तक जनसुनवाई की। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप भी उनके कार्यालय पर उपस्थित रहे।