उत्तर प्रदेश

एक कहावत तो सुनी होगी जब भी देता है भगवान छप्पर फाड़ के देता है जी हां, गठरी में बांधकर सिर पर उठाने पड़े नोट, फिर भी छूटे लाखों

आगरा। 26 अप्रैल की रात बिजलीघर काजीपाड़ा स्थित कपड़े की दुकान से हुए हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 57 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इनमें से एक अभियुक्त कपड़े की दुकान पर ही काम करता था। पकड़े गए आरोपियों में दो ऐसे हैं, जिनका बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। यह है पूरा मामला बिजलीघर काजीपाड़ा में कपड़ों की होलसेल दुकान है। इस दुकान में 26 व 27 अप्रैल की रात को शटर तोड़ कर चोरी हुई थी। मुकदमा दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस उसी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी। दुकान मालिक ने 65 से 70 लाख की चोरी हुआ है। 1 मई को थाना रकाबगंज को सूचना मिली कि दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले 6 लोग आगरा किला की तरफ से पैदल छिपीटोला की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। बिजलीघर चौराहे से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से अवैध असलाह मिला है।

नौकर ही निकला मुख्य आरोपी

उपायुक्त नगर में बताया कि एसीपी सदर के नेतृत्व में टीम ने अल्पावधि में पुलिस के लिए चुनौती बनी चोरी की वारदात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 57 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है। इसके साथ ही अभियुक्तों से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को दबोचा है। इस वारदात का मुख्य आरोपी बादल पीड़ित के यहां ही काम करता था। बादल ने वीडियो कॉल के माध्यम से रैकी कराकर घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने एक बड़ी सरिया से दुकान का शटर उठाकर उसमें प्रवेश किया था। 57 लाख की नकदी रिकवर होने की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है।

पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को दी जानकारी

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि रकाबगंज क्षेत्र के बिजलीघर में 26 अप्रैल की रात करीब 2 बजे कपड़ा व्यापारी के यहां चोरी हुई थी। पुलिस ने उस घटना का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह वारदात पूरी प्लानिंग के तहत की गई, जिसमें व्यापारी का एक कर्मचारी भी शामिल था। सूरज राय ने बताया कि घटना वाली रात को ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी। कारोबारी ने 65 से 70 लाख की नकदी चोरी होने की जानकारी दी थी। चोरी की इतनी बड़ी वारदात को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया गया।

खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त जे.रविंद्र गौड़ ने एक लाख की नगद पुरस्कार की राशि देने की की घोषणा

पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त जे.रविंद्र गौड़ ने एक लाख की नगद पुरस्कार की राशि देने की घोषणा की है। इस वारदात में शामिल विशाल एवं अन्य अभियुक्त के खिलाफ लूट, डकैती, गैंगस्टर जैसे गंभीर मामले पंजीकृत हैं। विशाल कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल की रात को वारदात को अंजाम दिया गया।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट

samaj

Recent Posts

सूर्यदेव की भीaषण तपिश के बीच कानपुर में मालगाड़ी में लगी आग : दमकल ने पाया काबू

कोयला लादकर कानपुर से प्रयागराज जा रही थी मालगाड़ी सुनील बाजपेईकानपुर। लगातार जारी सूर्य देव…

17 hours ago

व्यापारी को गोली मारकर चार लाख अस्सी हजार रुपये लूटे

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर स्योहारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद…

17 hours ago

विकास का नया इतिहास रचने को रहूगां हमेशा तैयार-नीरजशेखर

भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों से जन संपर्क अभियान के अंतर्गत रूबरू कराया मतदाताओ कोप्रदीप…

17 hours ago

बीस लाख से अधिक मूल्य के गांजे सहित दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बिकास रायब्यूरो चीफ गाजीपुरदैनिक समाज जागरण गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व जंगीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम…

18 hours ago

पीएचसी हरहुआ प्रांगण स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा में बंदरों का आतंक।

समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसीविधायक अजगरा टी0 राम द्वारा ग्रामीणों व प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ द्वारा…

2 days ago

सिजेरियन प्रसव के लिये सदर अस्पताल पर लोगों का भरोसा कायम

वर्ष 2023-24 में सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव के कुल 450 मामलों का हुआ सफल…

2 days ago